अलवर। तेज रफ्तार डंपर की ठोकर से बाइक सवार 5 साल के मासूम समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। हालात तनावपूर्ण होने के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है।

यह हादसा बुधवार सुबह करीब 9 बजे थानागाजी क्षेत्र में दौसा रोड पर झिरी स्टैंड के पास हुआ। थानागाजी के मेजोड़ गांव के रहने वाले चार लोग बाइक पर सवार होकर झिरी से प्रतापगढ़ की ओर जा रहे थे। तभी प्रतापगढ़ से झिरी की ओर आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़ा

हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, ले​किन ग्रामीणों ने पिपलाई स्टैंड के पास डंपर को रुकवाया और डंपर के टायरों की हवा निकाल दी। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक को गिरफ्तार किया।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, ओवरलोड डंपरों को बंद कराने पर अड़े

एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने अलवर-जयपुर रोड पर चक्काजाम किया। इस दौरान कुछ राहगीरों की प्रदर्शनकारियों से झड़प हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह, प्रतापगढ़ तहसीलदार दाताराम गुर्जर, थानागाजी तहसीलदार मोहित पंचोली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास जारी है, लेकिन ग्रामीण अवैध रूप से चल रहे ओवरलोड डंपरों को बंद करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान बाबूलाल पुत्र बद्रीलाल (40), मोनू पुत्र जगन्नाथ (5), अशोक पुत्र श्रवण (22) और नरसी पुत्र नैना राम (25) निवासी मेजोड़ के रूप में हुई है। मरने वाले एक ही परिवार के हैं। मोनू का बड़ा भाई जमवारामगढ़ के दंताला स्कूल के हॉस्टल में रहता है। ये सभी लोग मोनू को उसके बड़े भाई से मिलवाने जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए।