Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। गैर टीएसपी क्षेत्रों में 385 पदों और टीएसपी क्षेत्रों में 45 पदों के लिए राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक हेतु नई भर्ती को मंजूरी मिल गई है।

अब जल्द ही वैकेंसी के लिए प्रस्ताव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजा जाएगा। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

बता दें कि राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय है। एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट रहेगी।

येग्यता

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर में बीएससी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें