रबी सीजन की बुवाई इस समय की जा रही है. ऐसे में किसानों को आर्थिक सहायत की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार फसल ऋण योजना के माध्यम से किसानों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करा रही है. इस योजना के तहत किसानों को साल में दो बार ऋण उपलब्ध कराया जाता है. एक रबी सीजन के लिए और दूसरा खरीफ सीजन के लिए.
राजस्थान का कोई भी क्रेडिट कार्ड धारक किसान इस कृषि ऋण को राजस्थान सरकार के सहकारी बैंक से प्राप्त कर सकता है. खास बात ये है कि किसानों को इस लोन पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है. किसानों को क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये तक का फसली ऋण बिना ब्याज के मुहैया कराया जाता है. वहीं किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण सस्ती दर पर लिया जा सकता है.
नए किसानों को मिलेगा लाभ
इस साल राजस्थान सरकार ने राज्य में सहकारी बैंक के माध्यम से मार्च, 2023 तक 3.71 लाख नए किसानों को सदस्य बनाकर फसल ऋण देने का फैसला लिया है. अब तक राज्य के करीब 26 लाख से ज्यादा किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण दिया जा चुका है. मार्च 2023 तक 3.71 लाख नए किसानों को सदस्य बनाकर फसली ऋण वितरण से जोड़ा जाएगा.
1 सितंबर से 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
केंद्रीय सहकारिता बैंकों द्वारा वितरित होने वाला अल्पकालीन फसली ऋण रबी सीजन में 1 सितंबर से 31 मार्च और खरीफ सीजन में 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक दिया जाता है. यदि किसान लिए गए ऋण को समय पर चुका देता है तो उसे शून्य ब्याज योजना का लाभ दिया जाता है. यह ऋण किसानों को एक वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें :
- दिल्ली की सियासत: मनोज तिवारी ने AAP पर नकल का लगाया आरोप, केजरीवाल ने उन्हीं का वीडियो शेयर कर दिलाया याद
- अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश: 6 गिरफ्तार, 3 अब भी फरार, 8 माह में 20 घरों को बनाया निशाना, चोरी का तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश
- अयोध्या में होगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की धूम, विशेष अनुष्ठान के साथ भक्तिमय होगा वातावरण, यहां है कार्यकर्म की पूरी जानकारी
- धान खरीदी के लिए अनशन : भूख हड़ताल पर बैठे युवक को समर्थन देने पहुंचे किसान, खरीदी में हो रही देरी पर जताई चिंता
- Today’s Top News: 3 इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार, आरक्षक सुसाइड मामले में SIT का गठन, सनी लियोन के नाम पर युवक ले रहा था महतारी वंदन योजना का पैसा, चोरी के शक में पिटाई से अधेड़ की मौत, राजधानी में करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें