राज्य शासन ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश सरकार ने शासकीय कर्मचारी और पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. सरकार ने DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी की है. जिसके बाद अब डीए 38 से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. इस फैसले से प्रदेश के करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.

राजस्थान सरकार के इस फैसले का लाभ लोगों को 1 जनवरी से मिलेगा. जनवरी से मार्च तक के तीन महीने का डीए कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में जमा होगा. वहीं अप्रैल से बढ़ा हुआ डीए सैलरी के साथ आएगा. सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी भी साझा की है.

सीएम ने ट्वीट कर बताया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के अनुरूप राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. अब राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स को 1 जनवरी 2023 से 38% के स्थान पर 42% महंगाई भत्ता देय होगा. कर्मचारियों को संबल देने के लिए राज्य सरकार सालाना करीब 1640 करोड़ रुपये वहन करेगी. वहीं उन्होंने आगे लिखा कि इस निर्णय से लगभग 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के अतिरिक्त पंचायत समिति समेत जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा.