जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से देश में बालिकाओं के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है. इसी के साथ राजस्थान सरकार भी अपने स्तर पर बालिका कल्याण के लिए योजनाएं चलाकर प्रदेश की बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में गहलोत सरकार की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ ही बालिका शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. राजस्थान सरकार बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है, राजस्थान सरकार ने बालिकाओं की बेहतर शिक्षा के लिए अपने बजट सत्र 2023 के दौरान छात्रा प्रोत्साहन योजना की राशि में इजाफा किया. इस योजना के तहत कृषि मे रूचि रखने वाली बालिकाओं को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी.

राजस्थान सरकार द्वारा पहले से ही यह योजना चलाई जा रही थी, जिसमें पहले 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को कृषि की पढ़ाई के लिए 5000 रुपये की राशि दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 15000 रुपये कर दिया गया है. साथ ही स्नाातक और परास्नातक में पढ़ने वाली छात्राओं को जहां पहले 12000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी, वहीं अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 25000 रुपये कर दिया है. कृषि विषय में पीएचडी कर रही छात्राओं को पहले 15000 रुपए की राशि दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया है. राज्य सरकार की ओर से छात्राओं को ये राशि हर साल दी जाती है.

छात्रा प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्रा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता रखी गई है जो इस प्रकार है- इस योजना में आवेदन करने के लिए छात्रा को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है. राजस्थान सरकार की इस योजना में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों की छात्राएं लाभ उठा सकती हैं. इस योजना में आवेदन करने वाली छात्रा का खुद का बैंक में खाता होना अनिवार्य है.

कैसे करें आवेदन ?

राजस्थान सरकार की छात्रा प्रोत्साहन योजना का लाभ पाने के लिए आपको राज किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके अलावा छात्राएं सीएससी सेंटर और ई-मित्र की सहायता से भी आवेदन कर सकती हैं.

इन कैंडिडेट्स को मिलेगा इस योजना का लाभ

इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी को मिलेगा. इसके अलावा आवेदन करने वाली छात्रा के पास खुद का बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, लास्ट क्लास की मार्कशीट, संस्था प्रधान का ई-साइन प्रमाण पत्र और रेगुलर स्टूडेंट संस्था का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. इस योजना में आवेदन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को राजस्थान सरकार के आधिकारिक वेबसाइट राज किसान साथी पर जाना होगा. इसके बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं.

इन छात्राओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

जो छात्राएं गत वर्ष अनुत्तीर्ण हो गई है और उन्होंने इस वर्ष पुन: उसी कक्षा में प्रवेश लिया हो. जिन छात्राओं ने श्रेणी सुधार के लिए उसी कक्षा में पुन: प्रवेश लिया हो. इसके अलावा सत्र के मध्य में विद्यालय/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय छोड़कर जाने वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.