ई-लाइसेंस (e-license) और ई-आरसी (e-rc) की सुविधा उपलब्ध कराने वाले राज्य में अब राजस्थान का नाम जल्द ही जुड़ने वाला है. केरल के बाद राजस्थान दूसरा राज्य होगा जो नागरिकों को ये बड़ी राहत देगा. राजस्थान के परिवहन विभाग की ओर से ये एक सराहनीय शुरुआत होगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 1 अप्रेल से राजस्थान में वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को जेब में डालकर नहीं घूमना पड़ेगा. अब दुपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को अपने साथ लाइसेंस और आरसी की हार्ड कॉपी यानी ओरिजनल डोक्यूमेंट लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी.

यातायात पुलिस की ओर से ये दस्तावेज मांगे जाने पर वाहन चालक उन्हें अपने फोन में दिखा सकेगा. इससे जहां आमजन को राहत मिलेगी वहीं खुद परिवहन विभाग को भी कई झंझटों से मुक्ति मिल जाएगी. अब आप अपने फोन में पीडीएफ फॉर्मेट में परिवहन विभाग की तरफ से जारी ई-लाइसेंस और ई-आरसी (e-License and e-RC) रख सकते हैं और ट्रैफिक पुलिस के मांगने पर आप अपने फोन में इसे डाउनलोड करके दिखा सकते हैं.

यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी डीटीओ या आरटीओ ऑफिस में ऑनलाइन या फिर उपस्थित होकर आवेदन करना होगा. सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद आप इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. परिवहन विभाग की वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है. इस सुविधा से लाइसेंस घूम जाने का डर भी खत्म होगा और अगर स्मार्ट कार्ड खो भी गया है तो फिक्र करने वाली बात नहीं होगी.