जयपुर। पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी संगीता, हरिचंद, चमेली बाई, मुकेश कुमार, कल्याण देवी, कंवर लाल, संतोष कुमार, सुनीत कुमार, राजकुमारी और खियाना माहेश्वरी की सालों की आस अब हकीकत बन गई है. इन हिंदू शरणार्थियों को राजस्थान सरकार ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे.
जयपुर के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे गए. इस दौरान मंत्री ने कहा, “आज उन लोगों के लिए एक भावुक क्षण है जिन्होंने भारत में पहचान और अधिकार पाने के लिए वर्षों तक इंतजार किया. भारतीय नागरिकता प्राप्त करके, आप आधिकारिक तौर पर इस महान राष्ट्र का हिस्सा बन गए हैं.”

उन्होंने कहा, “यह केवल एक प्रमाण पत्र नहीं है, यह भारत माता की गोद में अर्जित सम्मान, आत्मविश्वास और गरिमा का प्रतीक है. राज्य सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के मंत्र के तहत समावेशिता और विकास की भावना से काम कर रही है.”