Rajasthan HC Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त शाम 5 बजे तक जारी रहेगी.

बता दें कि इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 277 पदों को भरना है. इसके लिए 18 से 40 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट दी गई है. अभ्यर्थी की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कला, विज्ञान या वाणिज्य विषय में वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा या किसी उच्च परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी और राजस्थानी बोलियों का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग / ईबीसी (क्रीमी लेयर) / ओबीसी (क्रीमी लेयर) / अन्य राज्य के आवेदकों को 700 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) / ओबीसी (नॉन- क्रीमी लेयर) के लिए 550 रुपये शुल्क लागू है. क्रीमी लेयर/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को 450 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें