राजस्थान. रोहट के निंबली ब्राह्मणान गांव में रीको (डीएमआईसी) क्षेत्र में एक बड़ा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक आयोजन बुधवार 4 जनवरी से शुरू हुआ है. प्रदेश में 67 साल बाद ये आयोजन हो रहा है, जिसमें 35 हजार से ज्यादा देशी-विदेशी स्काउट, गाइड सम्मिलित हुए हैं. 10 जनवरी 2023 तक आयोजित इस कार्यक्रम के लिए विस्तृत परिक्षेत्र में 3520 टेंट की व्यवस्था की गई है. जम्बूरी में विदेशी राष्ट्रों जैसे बांग्लादेश, घाना, सऊदी अरब, नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, केन्या आदि से 400 स्काउट-गाइड भाग लेंगे, ‘शांति के साथ प्रगति’ थीम पर यह जम्बूरी हो रही है.

67 साल बाद राजस्थान करेगा मेजबानी

67 साल बाद राजस्थान को इस जम्बूरी की मेजबानी मिली है. यह प्रदेश में स्काउट एवं गाइड का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा. राज्य सरकार इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं रखेगी. ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारे और सहयोग का संदेश जाता है.

जम्बूरी स्थल पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

जम्बूरी से पहले और जम्बूरी के दौरान विभिन्न माध्यमों के जरिए नियमित रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ, जम्बूरी स्थल पर प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाएंगी. देशभर से आए स्काउट और गाइड और अतिथियों के लिए जम्बूरी स्थल पर प्रतिदिन राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी किए जाएंगे. सात दिवसीय जम्बूरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. जम्बूरी स्थल पर अस्थाई पुलिस चौकी, यातायात व्यवस्था, नियमित पेट्रोलिंग और सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है.

जम्बूरी स्थल पर व्यापक इंतजाम

जम्बूरी मैदान में 50 बेड का अस्थाई अस्पताल, अस्थाई पुलिस चौकी, विशाल कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रदर्शनी हॉल, हेलीपेड, 80 दुकानों का बाजार, आकर्षक प्रवेश द्वार, विभिन्न गतिविधियों के लिए विशाल एरिना का निर्माण करवाया है. जम्बूरी का डिजाइन पाली के आर्किटेक्ट सुंदर राठौड़ ने तैयार किया हैम जम्बूरी के दौरान विभिन्न माध्यमों के जरिए नियमित रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार और जम्बूरी स्थल पर प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी. आयोजन स्थल पर यातायात व्यवस्था, नियमित पेट्रोलिंग और सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की है.

एग्जीबिशन में दिखेगा हर स्टेट का कल्चर

जंबूरी में देश के हर राज्य से जुड़े स्काउट-गाइड अपने कल्चर को प्रजेंट करेंगे. यहां एक मॉडल टेंट भी तैयार किया जाएगा, जिसमें संबंधित राज्य के कल्चर से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. यहां फूड कॉम्पिटिशन भी होगा. इन सबके अलावा पहली बार यहां वॉटर एक्टिविटी के साथ एडवेंचर एक्टिविटी में राफ्टिंग, स्काई साइक्लिंग, पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी होगी. नेशनल जंबूरी में पहला अवसर होगा जब सेना के जवानों की भी भागीदारी रहेगी. इसमें इंडियन एयरफोर्स के सूर्य किरण विमान करतब दिखाएंगे. इसके साथ बीएसएफ के जवानों द्वारा ऊंटों पर टैटू शो भी होगा.

एक साथ 35 हजार बच्चे गाएंगे जंबूरी गीत

18वीं नेशनल जंबूरी को लेकर पाली के टीचर दीपक जावा ने एक सॉन्ग लिखा है. इस गीत के प्रोमो को कुछ दिनों पहले सीएम अशोक गहलोत ने लॉन्च किया था. कार्यक्रम के दौरान एक दिन 35 हजार बच्चे एक साथ ये song गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. इतना ही नहीं अब तक की हुई जंबूरी में 22 हजार कैंडिडेट आए थे, लेकिन इस बार पाली में होने वाली जंबूरी रिकॉर्ड तोड़ेगी.