Fake Drug Alert Rajasthan: राजस्थान के खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण आयुक्तालय एक दवा को लेकर अलर्ट जारी किया है. यह वही दवा है जो घरों में अक्सर बहती नाक, छींक या अस्थमा के लक्षणों पर ली जाती है.

इस दवा पर चेतावनी जारी
27 नवंबर 2025 को जारी नोटिस के अनुसार Levocetirizine Dihydrochloride & Montelukast Sodium Tablets IP, जो आमतौर पर Algiwin-M नाम से बेची जाती है, जांच में फेल पाई गई है. इसका इस्तेमाल एलर्जी और अस्थमा अटैक से बचाव के लिए किया जाता है. समस्या खास तौर पर इसके एक बैच नंबर YLT-25029 में मिली है.
जांच में क्या सामने आया
रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस टैबलेट में Montelukast नाम का मुख्य घटक पूरी तरह गायब था. यह वही तत्व है जो ल्यूकोट्रिएन्स को ब्लॉक कर अस्थमा और एलर्जी के लक्षणों में राहत देता है. यानी दवा में जरूरी तत्व ही नहीं मिला. पहचान संबंधी पैरामीटर भी मानकों के मुताबिक नहीं थे.
कहां बनी है यह संदिग्ध दवा
यह दवा हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले स्थित M/s YL Pharma द्वारा बनाई गई थी. संभावित खतरे को देकते हुए राज्य के सभी जिलों में अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने और कानून के तहत जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस कंपनी की अन्य दवाओं के नमूने भी दोबारा जांचने के आदेश दिए गए हैं.
अगर आपके पास Algiwin-M का बैच नंबर YLT-25029 है, तो इसे तुरंत बंद कर दें. पैक पर बैच नंबर YLT-25029 और निर्माण तिथियां 06/2025 या 09/2025 मौजूद हों तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से तुरंत सलाह लें और अन्य कंपनी का विकल्प लें. इसके अलावा यदि यह दवा दुकानों पर दिखे, तो स्थानीय औषधि नियंत्रण अधिकारी को इसकी जानकारी दें.
पढ़ें ये खबरें
- नीतिश सरकार देगी तोहफा, बिहार में आज महिलाओं के खाते में आएंगे 10 -10 हजार रुपए, मुख्यमत्री आवास पर कार्यक्रम में शामिल होंगे कई मंत्री
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: प्रदूषण में सुधार के बाद दिल्ली-NCR से हटाई गई GRAP-3 की पाबंदियां, दिल्ली में ग्रीन मोबिलिटी को नई रफ्तार, MCD उपचुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने नया थीम सॉन्ग किया लॉन्च, दिल्ली में 3 साल के बाद सबसे ठंडी रही नवंबर की रात, दिल्ली हाईकोर्ट ने Hermès और Birkin Bags को दिया भारत में प्रसिद्ध ट्रेडमार्क का दर्जा
- MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम रहेगा पूरी तरह शुष्क, रात का गिरेगा पारा, रीवा रहा सबसे ठंडा, न्यूनतम तापमान 9°C
- Fake Drug Alert Rajasthan: अगर आप को सर्दी है तो भूलकर भी ना लें ये दवा, एलर्जी और अस्थमा में ली जाने वाली एक दवा पर हाई-लेवल अलर्ट
- 60वें DGP-IG कॉन्फ्रेंस की आज होगी शुरूआत, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन
