Fake Drug Alert Rajasthan: राजस्थान के खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण आयुक्तालय एक दवा को लेकर अलर्ट जारी किया है. यह वही दवा है जो घरों में अक्सर बहती नाक, छींक या अस्थमा के लक्षणों पर ली जाती है.

इस दवा पर चेतावनी जारी
27 नवंबर 2025 को जारी नोटिस के अनुसार Levocetirizine Dihydrochloride & Montelukast Sodium Tablets IP, जो आमतौर पर Algiwin-M नाम से बेची जाती है, जांच में फेल पाई गई है. इसका इस्तेमाल एलर्जी और अस्थमा अटैक से बचाव के लिए किया जाता है. समस्या खास तौर पर इसके एक बैच नंबर YLT-25029 में मिली है.
जांच में क्या सामने आया
रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस टैबलेट में Montelukast नाम का मुख्य घटक पूरी तरह गायब था. यह वही तत्व है जो ल्यूकोट्रिएन्स को ब्लॉक कर अस्थमा और एलर्जी के लक्षणों में राहत देता है. यानी दवा में जरूरी तत्व ही नहीं मिला. पहचान संबंधी पैरामीटर भी मानकों के मुताबिक नहीं थे.
कहां बनी है यह संदिग्ध दवा
यह दवा हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले स्थित M/s YL Pharma द्वारा बनाई गई थी. संभावित खतरे को देकते हुए राज्य के सभी जिलों में अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने और कानून के तहत जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस कंपनी की अन्य दवाओं के नमूने भी दोबारा जांचने के आदेश दिए गए हैं.
अगर आपके पास Algiwin-M का बैच नंबर YLT-25029 है, तो इसे तुरंत बंद कर दें. पैक पर बैच नंबर YLT-25029 और निर्माण तिथियां 06/2025 या 09/2025 मौजूद हों तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से तुरंत सलाह लें और अन्य कंपनी का विकल्प लें. इसके अलावा यदि यह दवा दुकानों पर दिखे, तो स्थानीय औषधि नियंत्रण अधिकारी को इसकी जानकारी दें.
पढ़ें ये खबरें
- ठंड में जोड़ों का दर्द करेगा छूमंतर, सरसों के तेल और सेंधा नमक का ये उपाय
- ‘VB-जी राम जी’ बिल पर लोकसभा में पास, विपक्ष ने फाड़कर फेंकी बिल की कॉपी; शिवराज बोले- कांग्रेस ने चुनावी फायदे के लिए इसमें गांधी नाम जोड़ा
- दिल्ली सरकार ला रही नया कानून, अब छोटे अपराधों के लिए नहीं जाना होगा जेल
- IPL 2026: Mumbai Indians चुपके से उठा लाई वो खूंखार खिलाड़ी, जिसने 2 बार बनाया था चैंपियन…लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर
- Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri का ट्रेलर रिलीज, Kartik Aaryan ने इंस्टाग्राम पर लिखा- अधूरे इश्क के ही होते हैं चर्चे …


