Rajasthan News : राजस्थान की राजधानी जयपुर से हिट एंड रन (Hit and Run Case) का मामला सामने आया है. अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर घर लौट रहे 15 वर्षीय किशोर की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने सफान बैग की स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर फरार है. घटना आमेर थाना क्षेत्र की है. 

जानकारी के मुताबिक, आमेर इलाके में मंगलवार की देर शाम सफान बैग अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर पीछे बैठकर घर आ रहा था. नई माता मंदिर के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जो इतना भीषण था कि सफान सीधे ट्रक के नीचे आ गया. वहीं स्कूटी पर सवार अन्य साथी दूर जाकर गिरा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक सफान जयपुर के सुभाष चौक इलाके का रहने वाला था.

बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में जयपुर के नाहरगढ़ में हिट एंड रन का मामला सामने आया था. इस हादसे में कांग्रेस नेता की गाड़ी ने करीब 10 लोगों को कुचल दिया था. वहीं हादसे में 4 लोगों की मौत भी हुई थी.  वारदात के बाद आरोपी ड्राइवर उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था.