Head constable saluted Case: वर्ष 2007 में अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, कैटरीना कैफ और अनिल कपूर स्टारर एक फिल्म आई थी, नाम था “वेलकम”। इस फिल्म का एक दृश्य तो याद होगा ही, जिसमें गैंगस्टर मजनू का किरदार निभाने वाले अनिल कपूर ने एक शख्स को सलाम नहीं करने पर उसे हर इंसान का सलाम करने की सजा देते हैं। ये तो रही फिल्म की बात। अब चलिए आते हैं मुद्दे पर। दरअसल राजस्थान (Rajasthan) के जालोर (Jalore) से भी कुछ ऐसा ही दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां जालोर जिला कोर्ट (Jalore District Court) के जज ने सही तरीके से सलामी नहीं करने पर हेड कांस्टेबल को (Jalore Head constable) 7 दिन तक सैल्यूट की प्रैक्टिस (saluted Practice) करने की मिली सजा सुनाई है। पुलिसकर्मी का ये रवैया जज को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने पुलिसकर्मी की शिकायत पुलिस महानिरीक्षक से कर दी।

Navneet Rana: ‘अब राम….’, फडणवीस के शपथ लेते ही विपक्ष पर बरसीं नवनीत राणा, उद्धव ठाकरे का नाम लेते हुए कही ये बड़ी बात

दरअसल, हेड कांस्टेबल पूनमाराम ने कोर्ट में पेश होने के दौरान न्यायाधीश को सही तरीके से सैल्यूट नहीं किया। इसपर जज नाराज हो गए, उन्होंने माना कि पुलिसकर्मी को उचित ट्रेनिंग की आवश्यकता है।

RBI बना दुनिया में नंबर वन, इन देशों को छोड़ा पीछे

जिला सेशन न्यायालय के न्यायाधीश मोहम्मद हारून (mohammed haroon) ने पुलिस महानिरीक्षक को इस बाबत निर्देश दिया। इसके बाद एसपी ने पुलिस महानिरीक्षक और जिला न्यायालय के आदेशानुसार पुनमाराम को 7 दिनों तक पुलिस लाईन में परेड करवाने और सैल्यूट का अभ्यास कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, उन्हें कोर्ट में उपस्थिति के दौरान अपनाए जाने वाले नियमों के बारे में भी पूरी जानकारी दिए जाने की बात कही। साथ ही इस आदेश के पालन की रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर संबंधित कार्यालय में भेजने निर्देश दिया।

Bangladeshi Currency: बांग्लादेशी नोटों से हटेगी शेख मुजीबुर्रहमान की फोटो, लगेगी आंदोलन की तस्वीर

7 दिनों तक चलेगी ट्रेनिंग

एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि माननीय न्यायालय और पुलिस महानिरीक्षक के आदेश अनुसार हेड कांस्टेबल पूनमाराम को 7 दिन की ट्रेनिंग के लिए निर्देशित किया है। उन्हें आदेश के संदर्भ में 7 दिनों तक पुलिस लाइन में परेड करवाने और सैल्यूट का अभ्यास करने के लिए निर्देशि दिया गया है।  

Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण आज, देवेन्द्र फडणवीस तीसरी बार सीएम बनेंगे, शिंदे-अजित पवार डिप्टी सीएम की लेंगे शपथ, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H