हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की शिवपुरी की छात्रा का राजस्थान के कोटा शहर से अपहरण की तार इंदौर से जुड़े है। विदेश जाने के लिए छात्रा ने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की कहानी रची थी। कोटा की जगह छात्रा इंदौर में दोस्त के साथ रह रही थी। पुलिस ने इंदौर से एक युवक को हिरासत में लिया है। हर्षित और गजेंद्र छात्रा के दोस्त बताए जा रहे हैं।

छात्रा अपने दोस्तों के साथ जाती हुई सीसीटीवी में दिखाई दी है। लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले लड़के के साथ छात्रा ने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। हर्षित के साथ काव्या लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। पिता को झूठ बोलकर युवती इंदौर में रहकर बताती थी कि कोटा में कोचिंग क्लास कर रही है। युवती के फोटो और वीडियो भी इंदौर के भोलाराम उस्ताद मार्ग के एक मकान में बने है। पिछले दो दिनों से छात्रा (युवती) को ढूंढने में कोटा, इंदौर और श्योपुर पुलिस लगी है।

कोटा छोड़कर इंदौर आ गई

इंदौर क्राइम ब्रांच के पास युवती की पूरी जानकारी है। दो लोगों को हिरासत में लेकर कोटा पुलिस को सौंपा है। दोनों युवक सागर के रहने वाले हैं। 17 मार्च को छात्रा इंदौर से जयपुर पहुंची फिर लौटकर वापस इंदौर आ गई थी। पुलिस के अनुसार छात्रा कोटा में सिर्फ तीन दिन रुकी थी। मां के शिवपुरी लौटते ही कोटा छोड़कर इंदौर चली गई थी। नीट की तैयारी के लिए बेटी को मां अगस्त 2023 में कोटा छोड़कर आई थी

MP की छात्रा की Kota में अपहरण की कहानी निकली झूठी: विदेश जाने के लिए दोस्त के साथ मिलकर रची फिरौती की साजिश, कोटा में पढ़ाई करने के नाम से इंदौर में ही रह रही थी युवती

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H