Rajasthan Leopard Attack: राजस्थान के सिरोही जिले में पहली बार तेंदुए ने इंसान पर घातक हमला किया। इस हमले में 12 साल की बच्ची विमला (पुत्री उजमाराम) की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार देर रात रोहिड़ा जोड़ क्षेत्र में उत्तमेश्वर महादेव मंदिर के पास बसे गांव में हुई। हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है।

घर के बाहर खड़ी थी बच्ची
ग्रामीणों के मुताबिक विमला रोजमर्रा के काम निपटाने के बाद घर के बाहर खड़ी थी। तभी पास की झाड़ियों से अचानक तेंदुआ निकला और उस पर झपटा। तेंदुए ने बच्ची के गले को दबोच लिया और कुछ ही पलों में उसकी जान चली गई। परिजनों और ग्रामीणों ने शोर मचाकर बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
ग्रामीणों का आरोप- वन विभाग ने अनदेखी की
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में धनारी और आसपास के गांवों में लेपर्ड का मूवमेंट देखा जा रहा था। इसकी सूचना कई बार वन विभाग को दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। हादसे के बाद गांव के लोग आक्रोशित हैं और मांग कर रहे हैं कि इलाके में पिंजरे लगाकर तेंदुए को पकड़ा जाए।
अरावली क्षेत्र में बढ़ते वन्यजीव खतरे
सिरोही अरावली की पहाड़ियों से घिरा इलाका है, जहां हमेशा से जंगली जानवरों और परिंदों की संख्या अधिक रही है। लेकिन हाल के वर्षों में शिकार और पानी की कमी के चलते जानवर इंसानी बस्तियों की ओर बढ़ रहे हैं। यहां भालुओं के हमले आम हो गए थे, लेकिन पहली बार तेंदुए ने किसी इंसान की जान ली है।
अधिकारियों से संपर्क नहीं
गांववालों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद वन विभाग ने गश्त नहीं बढ़ाई और न ही सुरक्षा के उपाय किए। जब अधिकारियों से इस मामले में पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। विभाग का पक्ष मिलने पर उसे खबर में शामिल किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- गणेश उत्सव विशेष: हाजो का गजमुख गणेश मंदिर, जहां मिलती है आस्था और अद्भुत अनुभव
- किशोरी से मामा-भांजे ने किया गैंगरेप: अपहरण कर जंगल में ले गए और जानवरों की तरह नोंचा जिस्म, दरिंदगी के बाद दी जान से मारने की धमकी
- दिल्ली की रातों में अब लगेगा स्वाद का तड़का, दिल्ली में देर रात तक यहां सजेगा फूड मार्केट, मिलेंगे लज़ीज़ व्यंजन
- हेल्थकेयर में बड़ा फैसला! 33 जरूरी दवाओं पर खत्म हुआ GST, देखें पूरी लिस्ट
- नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन, एक अपचारी सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार…