Rajasthan Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के फस्ट फेज में आज राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर के जगतपुरा में स्थित नवोदय विद्यालय पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस अवसर पर सीएम ने कहा, ‘मैं आज आपसे अपील करना चाहता हूं कि यह लोकतंत्र का त्योहार है- अपना वोट जरूर डालें। आपका वोट हमारे लोकतंत्र को, हमारे देश को मजबूत करेगा। मैं आश्वस्त हूं कि राजस्थान 2014 और 2019 का इतिहास दोहराएगा।’ बताते चलें कि भाजपा और उसके सहयोगियों ने पिछले दो चुनावों 2014 और 2019 के दौरान सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी। 2019 में, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल भाजपा के समर्थन से नागौर सीट पर विजय हासिल की थी।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर शहर लोक सभा सीट पर अपना मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने एक बार 400 सीटें जीतने दावा किया। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के दावे हैं खोखले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की। कुमारी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लोकतंत्र के इस महापर्व में आप भी भागीदार बनकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करें। मतदान हमारा परमकर्तव्य है और इसको पूरा करने के लिए हम सब मिलकर मतदान जरूर करें।
वहीं राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कहा, ‘यह दुनिया में 5वीं सबसे शक्तिशाली आर्थिक व्यवस्था वाला भारत है। यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जो काम किया है वो एक तरह से प्रूफ है कि किस तरह से वे काम करते हैं। अब मोदी की गारंटी है कि 2047 तक हम विकसित हो जाएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे