Rajasthan Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के फस्ट फेज में आज राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर के जगतपुरा में स्थित नवोदय विद्यालय पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस अवसर पर सीएम ने कहा, ‘मैं आज आपसे अपील करना चाहता हूं कि यह लोकतंत्र का त्योहार है- अपना वोट जरूर डालें। आपका वोट हमारे लोकतंत्र को, हमारे देश को मजबूत करेगा। मैं आश्वस्त हूं कि राजस्थान 2014 और 2019 का इतिहास दोहराएगा।’ बताते चलें कि भाजपा और उसके सहयोगियों ने पिछले दो चुनावों 2014 और 2019 के दौरान सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी। 2019 में, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल भाजपा के समर्थन से नागौर सीट पर विजय हासिल की थी।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर शहर लोक सभा सीट पर अपना मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने एक बार 400 सीटें जीतने दावा किया। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के दावे हैं खोखले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की। कुमारी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लोकतंत्र के इस महापर्व में आप भी भागीदार बनकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करें। मतदान हमारा परमकर्तव्य है और इसको पूरा करने के लिए हम सब मिलकर मतदान जरूर करें।
वहीं राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कहा, ‘यह दुनिया में 5वीं सबसे शक्तिशाली आर्थिक व्यवस्था वाला भारत है। यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जो काम किया है वो एक तरह से प्रूफ है कि किस तरह से वे काम करते हैं। अब मोदी की गारंटी है कि 2047 तक हम विकसित हो जाएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 9 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- CG BREAKING : राजधानी में 8 लाख कैश जब्त, उपचुनाव चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Breaking: SP की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अफसर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
- संविदा कर्मी ने नेता प्रतिपक्ष को भेजा 2 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस, निगम कर्मचारियों ने भी खोला मोर्चा, जानें क्या है पूरा मामला
- Naxalites Encounter Update : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद