Rajasthan Lok Sabha Election: लोकसभा आम चुनाव-2024 अंतर्गत राज्य में प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 114070 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं सेवा मतदाताओं को ये पोस्टल बैलेट भारत निर्वाचन आयोग के इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (इटीपीबीएमएस) के द्वारा भेजे गए हैं। सेवा मतदाताओं द्वारा अपना मत अंकित कर यह डाक मतपत्र स्पीड पोस्ट से रिटर्निंग अधिकारी को भेजे जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 29192, सीकर से 17434 एवं अलवर से 15205 वहीं सबसे कम जयपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 1443 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यूनिट ऑफिसर द्वारा 7 अप्रेल तक ईटीबीपी ओटीपी के माध्यम से डाउनलोड कर सेवानियोजित मतदाता को प्रेषित करना होगा। ईटीबीपी पर सेवानियोजत मतदाता के द्वारा मतदान की कार्यवाही पूरी किए जाने के बाद वह रिटर्निंग अधिकारी तक प्रेषित करना होगा। ईटीबीपी संबंधित आरओ को 4 जून को प्रातः 8 बजे से पहले प्राप्त हो जाना चाहिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं