
Rajasthan Lok Sabha Election: लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग और मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रदेश भर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट की कमिशनिंग का कार्य किया गया है। इस दौरान टीवी मॉनिटर के माध्यम से अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि सिंबल लोडिंग की प्रक्रिया को भी देखा। लोकसभा आम चुनाव-2024 में पहली बार अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि को यह सुविधा मिल रही है।

प्रथम चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बैलट यूनिट (बीयू), कण्ट्रोल यूनिट (सीयू) एवं प्रिंटेड पर्ची (वीवीपीएटी) शामिल हैं. पहले चरण के मतदान के लिए 24,370 मतदान केंद्रों के लिए 29,389 बीयू, 29,256 सीयू और 31,519 वीवीपैट मशीनें उपलब्ध हैं। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद ईवीएम एवं वीवीपीएटी की कमिशनिंग की गई है।
कमिशनिंग के बाद प्रत्येक ईवीएम और वीवीपैट में नोटा (NOTA) सहित प्रत्येक उम्मीदवार के लिए एक वोट देकर मॉक पोल किया गया। इसके अतिरिक्त रेंडमली चुने गए 5 प्रतिशत ईवीएम एवं वीवीपीएटी पर 1,000 वोट डालकर मॉक पोल किया गया और इनके इलेक्ट्रॉनिक परिणाम का मिलान वीवीपीएटी के पेपर स्लिप से किया गया। दूसरे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए ईवीएम वीवीपैट मशीनों की कमिश्निंग का कार्य 16 अप्रैल से प्रारंभ किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दिवस पर वास्तविक मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉक पोल किया जाता है। इस दौरान नोटा सहित प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए एक वोट डालकर कम से कम 50 वोट के साथ मॉक पोल किया जाता है। कंट्रोल यूनिट पर प्राप्त मॉक पोल के परिणाम का मिलान वीवीपैट से प्रिंट की गई पर्ची के साथ कर एक प्रमाण पत्र पीठासीन अधिकारी द्वारा तैयार किया जाता है। मॉक पोल के तुरंत बाद कंट्रोल यूनिट का क्लियर बटन दबाकर मॉक पोल का डाटा डिलीट किया जाता है। साथ ही मॉक पोल की वीवीपीएटी पेपर स्लिप को कंपार्टमेंट से निकाल कर काले रंग के लिफाफे में भरकर सील किया जाता है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रायपुर नगर निगम सभापति का चुनाव कल, जानिए किसे मिल सकती है जिम्मेदारी…
- जूते उठवाना, थूक चटवाना फिर यातना देना… DPS दयालबाग में बच्चों की रैगिंग करने का आरोप, स्कूल जाने के नाम से कांप रहा बच्चा, 104 डिग्री चढ़ा बुखार
- बीच सड़क एंबुलेंस में लगी आग: ऑक्सीजन सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, बाल बाल बची मरीज की जान
- IAS महादेव कावरे ने कुशाभाऊ ठाकरे के कुलपति का संभाला पदभार, विश्वविद्यालय प्रशासन को ईमानदारी से कार्य करने के दिए निर्देश
- बिहार में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी खेल, तलवार से काटकर युवक की हत्या, फिर गुस्साई भीड़ ने मुख्य आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला