Rajasthan Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव-2024 के तहत द्वितीय चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बुधवार को 37 प्रत्याशियों द्वारा 54 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए। अब तक 91 प्रत्याशियों ने 143 नामांकन प्रस्तुत किए हैं। बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के लिए मंगलवार को बाड़मेर, जालोर और कोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 5-5, अजमेर, पाली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद से 3-3, टोंक-सवाई माधोपुर, उदयपुर और झालावाड़-बारां से 2-2 एवं भीलवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है।
- टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा, राजस्थान राज पार्टी के दुलीचंद सैनी।
- अजमेर से नेशनल फ्यूचर पार्टी के शाहबुद्दीन, निर्दलीय भंवर लाल सोनी, भारतीय युवा जन एकता पार्टी के मुकेश गेना।
- पाली से भाजपा के पी. पी. चौधरी, भारत आदिवासी पार्टी के जीवाराम राणा, निर्दलीय केसराम।
- जोधपुर से निर्दलीय लिखमाराम, बहुजन समाज पार्टी के मंजू देवी, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर) से रामदयाल।
- बाड़मेर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल, बहुजन समाज पार्टी के लीलाराम, निर्दलीय रायमल, सकूर खां और नेमीचंद।
- जालोर से बीजेपी के लुम्बाराम, भीम ट्राइबल कांग्रेस के तिकमा राम भाटी, निर्दलीय रामलाल देवासी, गोविंद राम और मोहनलाल।
- उदयपुर से इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के राजेंद्र कुमार मीणा और निर्दलीय डॉ. सविता कुमारी आहरी।
- चित्तौड़गढ़ से बहुजन समाज पार्टी के राधेश्याम, निर्दलीय गुलाब चंद और कल्याण सिंह भाटी।
- राजसमंद से बहुजन समाज पार्टी के रामकिशन भादू, निर्दलीय जितेंद्र कुमार खटीक और अर्पित छाजेड़।
- भीलवाड़ा से इंडियन नेशनल कांग्रेस के सी. पी. जोशी।
- कोटा से भाजपा के ओम बिड़ला, बहुजन समाज पार्टी के धनराज यादव, भीम ट्राइबल पार्टी के सरोज सिंह एवं निर्दलीय एकता अग्रवाल और ओमप्रकाश शाक्यवाल।
- झालावाड़-बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस की उर्मिला जैन और निर्दलीय पंकज कुमार।
- बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत आदिवासी पार्टी के जयकिशन पटेल ने बुधवार को नामांकन किया।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार कुल प्रत्याशी (कुल नामांकन)
- टोंक-सवाई माधोपुर: 7 (9)
- अजमेर: 7 (13)
- पाली: 6 (11)
- जोधपुर: 9 (16)
- बाड़मेर: 11 (17)
- जालोर: 10 (15)
- उदयपुर: 5 (11)
- बांसवाड़ा: 2 (3)
- चित्तौड़गढ़: 10 (14)
- राजसमंद: 5 (6)
- भीलवाड़ा: 4 (7)
- कोटा: 12 (14)
- झालावाड़-बारां: 3 (7)
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://affidavit.eci.gov.in/ पर नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां देखी जा सकती हैं।
13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा
दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगी। 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 4 जून को होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG BREAKING : राजधानी में 8 लाख कैश जब्त, उपचुनाव चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Breaking: SP की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अफसर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
- संविदा कर्मी ने नेता प्रतिपक्ष को भेजा 2 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस, निगम कर्मचारियों ने भी खोला मोर्चा, जानें क्या है पूरा मामला
- Naxalites Encounter Update : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- सुल्तानपुर : सिलेंडर फटने से घर की छत गिरी, तीन घायल, 1 महिला की मौत, क्षेत्र में मची अफरा तफरी