Rajasthan Lok Sabha Elections Result 2024 Jodhpur: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीत लिया है. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा को 111,184 मतों से पराजित किया है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 2019 में जोधपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. उस समय उन्होंने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराया था और मोदी सरकार में मंत्री बने थे.
इस बार, कांग्रेस ने करण सिंह उचियारड़ा को उम्मीदवार बनाया था. 2019 के चुनाव में जोधपुर में 68.89% मतदान हुआ था, जबकि 2024 में यह घटकर 64.27% रह गया है.
गजेंद्र सिंह शेखावत कौन हैं? ( Who is Gajendra Singh Shekhawat?)
गजेंद्र सिंह शेखावत, जो इस बार जोधपुर से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं, का जन्म 1967 में एक राजपूत परिवार में हुआ था. उन्होंने छात्र राजनीति से राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखा. शेखावत की राजनीतिक यात्रा जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से शुरू हुई, जहां वे छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में सक्रिय थे.
1992 में उन्होंने विश्वविद्यालय स्टूडेंट यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. इसके बाद वे भाजपा के किसान मोर्चा के महासचिव बने. राजनीति में आने से पहले वे आरएसएस के सीमांत लोक संगठन में भी सक्रिय थे.
गजेंद्र सिंह शेखावत का राजनीतिक सफर (Political journey of Gajendra Singh Shekhawat)
गजेंद्र सिंह शेखावत 2014 में पहली बार सांसद बने थे, जब उन्होंने कांग्रेस की चंद्रेश कुमारी कटोच को बड़े अंतर से हराया था. 2019 में उन्होंने अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराकर केंद्र में मंत्री पद प्राप्त किया. 2024 में उन्होंने कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा को हराया है, जिससे उनकी जीत का सिलसिला जारी रहा.