Rajasthan Loksabha Result: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीतने में कामयाब रहे. चुनाव लड़वाने और चुनावी रणनीति बनाने में माहिर माने जाने वाले भूपेंद्र यादव ने इसका इस्तेमाल खुद के चुनाव में किया.
यादव ने कांग्रेस के नाराज नेताओं को चुनाव से पहले पार्टी में शामिल करके स्थानीय समीकरणों को पक्ष में किया. कांग्रेस विधायक ललित यादव ने चुनाव भले अच्छा लड़ा लेकिन आखिर में जातीय समीकरण सेट नहीं कर पाए. भूपेंद्र यादव ने पहली बार चुनाव भले लड़ा लेकिन अलवर क्षेत्र में बहुत पहले तैयारी शुरू कर दी थी, इलाकेवार पहले से रणनीति बना ली थी.
जीत में यह भी बड़ा फैक्टर रहा. बाबा बालकनाथ को विधानसभा चुनाव लड़वाकर भूपेंद्र यादव को उनकी जगह लोकसभा लड़ाने की बीजेपी की रणनीति सफल रही. यादव वोटर्स का रुझान बीजेपी के पक्ष में रहना भी जीत का आधार बना. ललित यादव जातीय वोटर्स का ज्यादा समर्थन नहीं ले सके. वोटर्स के बीच बीजेपी ने यह भी नरेटिव बनाया कि भूपेंद्र यादव के जीतने से वे केंद्र में मंत्री बनेंगे जबकि ललित जीते भी तो मंत्री नहीं बन पाएंगे, इस तरह के प्रचार ने भूपेंद्र यादव की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- असमंजस में हेमंत सोरेन दिल्ली चुनाव पर कहा- AAP या कांग्रेस के समर्थन पर फैसला ‘गुरुजी’ लेंगे
- कमरे से आ रही थी तेज बदबू, दरवाजा तोड़कर देखा तो उड़ गए पुलिस के होश,जानें पूरा मामला
- सैफ अली खान पर अटैक के बाद CM देवेंद्र फडणवीस की आई प्रतिक्रिया, कहा- यह किस तरह का हमला…
- बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग…
- ‘कौन है जोनल ऑफिसर… उसको जूते मारेंगे’ BJP विधायक ने फोन पर SDM को सुनाई खरी-खोटी, VIDEO VIRAL