Rajasthan Loksabha Result: जयपुर. राजस्थान की राजनीति में सिमटे दायरे में स्थापित कम्यूनिस्ट पार्टी का कोई प्रत्याशी 35 साल बाद सांसद का चुनाव जीता है. कॉमरेड अमराराम ने सीकर से कांग्रेस से गठबंधन में चुनाव जीता है.
इससे पहले 1989 में कॉमरेड श्योपत सिंह मक्कासर ने हनुमानगढ़ लोकसभा से सांसद का चुनाव जीता थे. सीकर में चार बार के विधायक रहे भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के अमराराम ने 72 हजार वोटों से ज्यादा अंतर से भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती को हराया है. अमराराम 2004 से सीकर लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में हैं, हालांकि उन्हें लगातार चार चुनावों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
अमराराम पहली बार धोद विधानसभा से 1993 में विधायक चुने गए. तब से लेकर 2008 तक चार बार विधायक चुने गए. सीकर लोकसभा सीट पर 1971 से अब तक कम्यूनिस्ट पार्टी के पहली बार सांसद जीते हैं. वहीं, कॉमरेड श्योपत सिंह मक्कासर हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 1957, 1962, 1977 और 1985 में विधायक बने और 1989 में लोकसभा के लिए चुने गए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- असमंजस में हेमंत सोरेन दिल्ली चुनाव पर कहा- AAP या कांग्रेस के समर्थन पर फैसला ‘गुरुजी’ लेंगे
- कमरे से आ रही थी तेज बदबू, दरवाजा तोड़कर देखा तो उड़ गए पुलिस के होश,जानें पूरा मामला
- सैफ अली खान पर अटैक के बाद CM देवेंद्र फडणवीस की आई प्रतिक्रिया, कहा- यह किस तरह का हमला…
- बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग…
- ‘कौन है जोनल ऑफिसर… उसको जूते मारेंगे’ BJP विधायक ने फोन पर SDM को सुनाई खरी-खोटी, VIDEO VIRAL