Rajasthan Loksabha Result: राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी की इस चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जीती हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दामोदर गुर्जर को तीन लाख 92 हजार 223 वोटों के अंतर से पराजित किया. महिमा कुमारी को कुल 7 लाख 81203 वोट मिले, जबकि दामोदर गुर्जर को तीन लाख 88 हजार 980 वोटों से संतोष करना पड़ा. यहां 12 हजार 411 वोटर्स ने नोटा का बटन दबाया. इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे.
अजमेर में भाजपा की जीत, कम रहा जीत का अंतर
अजमेर लोकसभा चुनाव सीट से भाजपा के भागीरथ चौधरी 3 लाख 29 हजार 991 से जीते. उन्होंने कांग्रेस के रामचन्द्र चौधरी को हराया. उनको 7 लाख 41 हजार 151 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी दूसरे नंबर पर रहे और उनको 4 लाख 13 हजार 685 मत मिले. पोस्टल बैलेट में भागीरथ चौधरी को 6311 मत मिले जबकि रामचन्द्र चौधरी को 3786 मत मिले.
ऐसे में जीत का अन्तर भी 3 लाख 29 हजार 991 रहा. भागीरथ चौधरी पिछली बार 4 लाख 16 हजार 424 वोट से जीते थे. इस बार ये जीत का अन्तर कम रहा. अजमेर में 19 लाख 95 हजार 699 वोटर में से 11 लाख 90 हजार 439 ने मतदान किया था, जो 59.65% था. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले अजमेर में इस बार वोटिंग प्रतिशत कम रहा. पिछली बार 67.32% वोटिंग हुई थी. गर्मी और मतदाताओं में उत्साह कम होने के कारण वोटिंग में 7.67% की गिरावट आई थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में विवाहिता से गैंगरेप, रिश्तेदार और उसके दोस्त पर लगा आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
- 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के परिवार को 10 लाख तक कैशलेस इलाज, राजधानी में तेजी से बनाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद : हिंदू पक्ष की मांग खारिज, रोजाना सुनवाई से इनकार
- फिर विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार: डॉ राकेश गुप्ता ने नियम विरुद्ध निलंबन पर जताया विरोध, कहा- बदले की भावना से की गई कार्रवाई
- ‘लाड़ली बहना योजना’ के नाम पर ठगी: सास-बहू के खाते से हजारों रुपये पार, ठगों का तरीका जानकर ठनक जाएगा माथा