Rajasthan Loksabha Result: राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी की इस चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जीती हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दामोदर गुर्जर को तीन लाख 92 हजार 223 वोटों के अंतर से पराजित किया. महिमा कुमारी को कुल 7 लाख 81203 वोट मिले, जबकि दामोदर गुर्जर को तीन लाख 88 हजार 980 वोटों से संतोष करना पड़ा. यहां 12 हजार 411 वोटर्स ने नोटा का बटन दबाया. इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे.
अजमेर में भाजपा की जीत, कम रहा जीत का अंतर
अजमेर लोकसभा चुनाव सीट से भाजपा के भागीरथ चौधरी 3 लाख 29 हजार 991 से जीते. उन्होंने कांग्रेस के रामचन्द्र चौधरी को हराया. उनको 7 लाख 41 हजार 151 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी दूसरे नंबर पर रहे और उनको 4 लाख 13 हजार 685 मत मिले. पोस्टल बैलेट में भागीरथ चौधरी को 6311 मत मिले जबकि रामचन्द्र चौधरी को 3786 मत मिले.
ऐसे में जीत का अन्तर भी 3 लाख 29 हजार 991 रहा. भागीरथ चौधरी पिछली बार 4 लाख 16 हजार 424 वोट से जीते थे. इस बार ये जीत का अन्तर कम रहा. अजमेर में 19 लाख 95 हजार 699 वोटर में से 11 लाख 90 हजार 439 ने मतदान किया था, जो 59.65% था. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले अजमेर में इस बार वोटिंग प्रतिशत कम रहा. पिछली बार 67.32% वोटिंग हुई थी. गर्मी और मतदाताओं में उत्साह कम होने के कारण वोटिंग में 7.67% की गिरावट आई थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मैनेज होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं हेमंत कटारेः पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उनके आरोपों को सिरे से किया खारिज, बोले- प्रमाणित कर दें तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा
- बचाओ, बचाओ, बचाओ… बेकरी में हुआ जोरदार धमाका, मची चीख-पुकार, 13 लोग हुए घायल, 1 की…
- नगर कीर्तन के दौरान हुई बहस… चली तलवार, दो गंभीर रूप से घायल
- Bihar News: बेटी की शादी के लिए पैसे का था दबाव, तनाव में आकर पिता हो गए थे लापता
- हमीदिया अस्पताल के 400 कर्मचारियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता, सेवा समाप्ति का लेटर मिलने से भड़के कर्मचारी, प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठे