Rajasthan Loksabha Result: जयपुर. लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को अगर कोई प्रत्याशी पसंद नहीं आया, तो उन्होंने अपने मत को नोटा में देना ही उचित समझा. राजस्थान में कुल दो लाख 79 हजार 464 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया है.

सबसे ज्यादा 22 हजार 948 मतदाताओं ने उदयपुर सीट पर किसी भी प्रत्याशी को पसंद नहीं किया और अपना वोट नोटा में दिया. यह आंकड़ा कुल मतदान का 1.53 फीसदी है. इसके विपरीत सबसे कम 5822 मतदाताओं ने अलवर लोकसभा क्षेत्र में नोटा का प्रयोग किया है. यह आंकड़ा कुल मतदान का 0.46 प्रतिशत है.

नोटा का आंकड़ा (लोकसभा चुनाव 2024)

लोकसभा सीटनोटा मतप्रतिशत
बीकानेर125581.12
नागौर87710.71
झालावाड़160271.13
कोटा102610.68
करौली74600.75
पाली138531.02
अजमेर114020.95
भरतपुर54430.48
राजसमंद124111.02
टोंक-स.मा.81770.67
जालौर184591.27
चूरू66500.47
भीलवाड़ा133761.03
गंगानगर130950.93
जयपुर ग्रामीण75190.60
बांसवाड़ा209701.28
जोधपुर105910.77
दौसा58460.54
चित्तौड़गढ़55900.37
अलवर58220.46
बाड़मेर179031.06
उदयपुर229481.53
झुंझुनूं66320.59
सीकर72660.56
जयपुर104280.71

ये खबरें भी जरूर पढ़ें