Rajasthan Loksabha Election: लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत प्रथम चरण के 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब तक 131 प्रत्याशियों ने 179 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं। नामांकन प्रस्तुत करने के आखिरी दिन बुधवार को 91 प्रत्याशियों ने 129 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बुधवार को गंगानगर से 2, बीकानेर से 8, चूरू से 15, झुंझुनू से 9, सीकर से 10, जयपुर ग्रामीण से 12, जयपुर से 6, अलवर से 6, भरतपुर से 4, करौली-धौलपुर से 4, दौसा से 4 और नागौर नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 8 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं।
श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 20 मार्च को प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। प्रथम चरण के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी वहीं, 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी।
कुल प्रत्याशी, (कुल नामांकन)
- गंगानगर: 9 (11)
- बीकानेर: 9 (13)
- चूरू: 16 (21)
- झुंझुनू : 10 (12)
- सीकर : 16 (20)
- जयपुर ग्रामीण : 17 (24)
- जयपुर: 16 (24)
- अलवर : 10 (17)
- भरतपुर: 6 (7)
- करौली- धौलपुर: 4 (5)
- दौसा : 8 (13)
- नागौर: 10 (12)
जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 17 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन प्रस्तुत किए हैं, वहीं सबसे कम करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन प्रस्तुत किए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 5 रुपए ने ले ली मासूम की जान : अपने बेटे को बचाने के लिए बाप ने की हत्या, पढ़ें वारदात की इनसाइड स्टोरी
- Jodhpur News: निगम उत्तर में फ्री होल्ड पट्टों की प्रक्रिया कल से शुरू
- Rajasthan News: लापता थे देवर-भाभी, होटल गए और…
- सनातन बोर्ड बनाने के रास्ते में कोई आया तो नहीं छोड़ेंगे; BJP विधायक ने किसे चेताया?
- Job Vacancy: 40 हजार से 1 लाख 40 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी, आवेदन की अंतिम तारीख 21 नवंबर…