Rajasthan Loksabha Election 2024: जयपुर. प्रदेश में पहले चरण की बारह सीटों पर मतदान में अब 9 दिन बचे हैं. भाजपा जहां इन 12 सीटों पर तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की जुगत में है, वहीं कांग्रेस इस बार गठबंधन और विधानसभा चुनाव परिणाम के आसरे हार का सिलसिला तोड़ने में जुटी है.
भाजपा ने 2019 में इन 12 सीटों में से दो सीटें चार लाख, पांच सीटें तीन लाख, दो सीटें दो लाख, एक सीट पर एक लाख वोटों से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की थी. वहीं दो सीटें दौसा और करौली-धौलपुर सीटें एक लाख से कम वोटों से जीती थी. दूसरी तरफ कांग्रेस इन 12 सीटों पर विस चुनावों का परिणाम दोहराने में जुटी है.
पहले चरण की 12 सीटों में से 7 लोस सीटों में कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले ज्यादा वोट मिले थे. इसी आधार पर कांग्रेस को इस बार भी उम्मीद है. कांग्रेस की कोशिश है कि कम से कम उन सीटों पर तो जीत मिले, जहां भाजपा को 2019 में कम वोटों से जीत मिली. कांग्रेस ने पहले चरण की 12 सीटों में से दो सीटें नागौर और सीकर गठबंधन में दी है. 2019 में नागौर सीट भाजपा ने गठबंधन में दी थी.
2019 लोस चुनाव: कहां कितने वोटों से हारीं कांग्रेस
- श्रीगंगानगर 4,06,978
- बीकानेर 2,64,081
- सीकर 2,97,156
- जयपुर ग्रामीण 3,93,171
- जयपुर 4,30,315
- अलवर 3,29,971
- भरतपुर 3,18,399
- करौली-धौलपुर 98,313
- नागौर (गठबंधन) 1,81,260
- चूरू 3,34,402
- झुंझुनूं 3,02,547
- दौसा 78,444
विधानसभा चुनाव में यह रही थी 12 लोकसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस की स्थिति
यहां भाजपा को मिले कांग्रेस से ज्यादा वोट- जयपुर, चूरू, दौसा, भरतपुर, बीकानेर
यहां कांग्रेस को मिले भाजपा से ज्यादा वोट- जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, नागौर, सीकर, श्रीगंगानगर, अलवर
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- चालान के डर से पैदल चल रहे युवक ने लगाया हेलमेट, VIDEO वायरल, पन्ना में चालान कटने के बाद मामले ने पकड़ा तूल
- श्री जगन्नाथ महाप्रभु के दर्शन करने पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, भक्तों का भी किया अभिवादन…
- ‘योगी जी गलती हो गई माफ कर दीजिए’, महाकुंभ को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाले की निकली हेकड़ी, रोते हुए कही ये बात…
- ‘तांत्रिक को जिंदा या मुर्दा…’ नाबालिग का अपहरण करने वाले राशिद को पकड़वाने पर मिलेगी मोटी रकम
- रवि शंकर प्रसाद ने केजरीवाल को बताया घटिया राजनेता, कहा- रोहिंग्या मुसलमान के ऊपर क्यों नहीं निकलती आवाज, मजदूर से लेकर प्रोफेसर तक…