
Rajasthan Loksabha Election 2024: जयपुर. प्रदेश में पहले चरण की बारह सीटों पर मतदान में अब 9 दिन बचे हैं. भाजपा जहां इन 12 सीटों पर तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की जुगत में है, वहीं कांग्रेस इस बार गठबंधन और विधानसभा चुनाव परिणाम के आसरे हार का सिलसिला तोड़ने में जुटी है.

भाजपा ने 2019 में इन 12 सीटों में से दो सीटें चार लाख, पांच सीटें तीन लाख, दो सीटें दो लाख, एक सीट पर एक लाख वोटों से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की थी. वहीं दो सीटें दौसा और करौली-धौलपुर सीटें एक लाख से कम वोटों से जीती थी. दूसरी तरफ कांग्रेस इन 12 सीटों पर विस चुनावों का परिणाम दोहराने में जुटी है.
पहले चरण की 12 सीटों में से 7 लोस सीटों में कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले ज्यादा वोट मिले थे. इसी आधार पर कांग्रेस को इस बार भी उम्मीद है. कांग्रेस की कोशिश है कि कम से कम उन सीटों पर तो जीत मिले, जहां भाजपा को 2019 में कम वोटों से जीत मिली. कांग्रेस ने पहले चरण की 12 सीटों में से दो सीटें नागौर और सीकर गठबंधन में दी है. 2019 में नागौर सीट भाजपा ने गठबंधन में दी थी.
2019 लोस चुनाव: कहां कितने वोटों से हारीं कांग्रेस
- श्रीगंगानगर 4,06,978
- बीकानेर 2,64,081
- सीकर 2,97,156
- जयपुर ग्रामीण 3,93,171
- जयपुर 4,30,315
- अलवर 3,29,971
- भरतपुर 3,18,399
- करौली-धौलपुर 98,313
- नागौर (गठबंधन) 1,81,260
- चूरू 3,34,402
- झुंझुनूं 3,02,547
- दौसा 78,444
विधानसभा चुनाव में यह रही थी 12 लोकसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस की स्थिति
यहां भाजपा को मिले कांग्रेस से ज्यादा वोट- जयपुर, चूरू, दौसा, भरतपुर, बीकानेर
यहां कांग्रेस को मिले भाजपा से ज्यादा वोट- जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, नागौर, सीकर, श्रीगंगानगर, अलवर
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश