Rajasthan Loksabha Election 2024: जयपुर. लोकसभा चुनाव का प्रचार तेज होने के साथ ही स्टार प्रचारकों की डिमांड भी बढ़ने लगी है. कांग्रेस में आठ राष्ट्रीय नेताओं की जनसभाएं कराने की मांग प्रत्याशियों ने की है.

QT-Rahul-Gandhi

प्रत्याशियों की ओर से कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं में सबसे ज्यादा डिमांड जिन नेताओं की आ रही है, उनमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, जिग्नेश मेवानी, इमरान प्रतापगढ़ी, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा का नाम शामिल है. केंद्रीय स्टार प्रचारकों में राहुल गांधी की मांग सबसे ज्यादा है, लेकिन पार्टी उनकी सभाएं संभागवार की कराने की तैयारी कर रही है.

सीकर-झुंझुनूं और नागौर में इनकी मांग

वहीं सीकर, झुंझुनूं और नागौर में जाट मतदाताओं की बहुलता के चलते कांग्रेस प्रत्याशी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की सभाएं करने की मांग कर रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा हालांकि भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के नजदीकी रिश्तेदार हैं, लेकिन वे गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थन में जनसभा करते नजर आएंगे. दिलचस्प बात ये भी है कि स्टार प्रचारकों के दौरे में जातिगत समीकरणों का ध्यान रखा जा रहा है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें