Rajasthan Loksabha Election 2024: जयपुर. चलने-फिरने में असमर्थता के कारण प्रदेश में घर से ही वोटिंग का विकल्प चुनने वाले 388 मतदाता अपना आखिरी वोट नहीं डाल पाए. होम वोटिंग के लिए मतदान टीम के पहुंचने से पहले ही इन मतदाताओं का निधन हो गया. उधर, प्रदेश में होम वोटिंग के लिए पंजीकृत 36,558 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं में से अब तक 34,348 ने मतदान कर लिया.

03_10_2022-by_election_news_23116037_13148551

इनके अलावा चुनावी ड्यूटी में लगने वाले 77,308 कर्मचारी भी अब तक मतदान कर चुके हैं. प्रदेश के 12 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार से 85 वर्ष से अधिक उम्र तथा 40% से अधिक दिव्यांगता वाले नागरिकों के घर पहुंचकर मतदान कराया जा रहा है. 6 दिन में होम वोटिंग के अंतर्गत 25682 बुजुर्ग तथा 8666 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया है.

पहले चरण में शामिल 12 सीटों पर होम वोटिंग की प्रक्रिया 13 अप्रेल तक चलेगी. चुनावी ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों में से अब तक वोट डाल चुके 77,308 कर्मचारियों में 39,435 पुलिसकर्मी, 10,805 आरएसी, 522 जीआरपी, 28,905 मतदान कर्मी तथा 12 प्राइवेट (ड्राइवर) शामिल हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें