Rajasthan Loksabha Election 2024 : उदयपुर. राजस्थान में पहले लोकसभा चुनाव 72 साल पहले मार्च 1952 को हुए थे. प्रथम लोकसभा आम चुनाव में 70 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया. इनमें इनके भाग्य का फैसला राज्य के 76 लाख 76 हजार 419 मतदाताओं में से 35 लाख 05 हजार 956 मतदाताओं ने वोट किया. पहले लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 18 लोकसभा सीटें थीं. परिसीमन के बाद बढ़कर ये सीटें 25 हो गईं. राज्य में 18 वीं लोकसभा के लिए 5 करोड़ 30 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना नेता चुनेंगे.
प्रथम आम चुनाव में ये थे लोकसभा क्षेत्र
राजस्थान में प्रथम आम चुनाव 27 मार्च 1952 को हुए. इसमें बीकानेर-चूरू, जोधपुर, बाडमेर-जालोर, सिरोही-पाली, चित्तौड़, कोटा-बूंदी, कोटा-झालावाड़, नागौर-पाली, सीकर, जयपुर-सवाई, भरतपुर-सवाई,माधोपुर अलवर,जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, उदयपुर, गंगानगर-झुंझुनूं, बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र थे.
तीन करोड़ से ज्यादा ने किया मतदान
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 3 करोड़ 24 लाख 76 हजार 481 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया. इसमें एक करोड़ 71 लाख 41 हजार 315 पुरुषों और एक करोड़ 53 लाख 35 हजार 166 महिला मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया. इसके अलावा इसमें 35 हजार 417 मत ऐसे रहे जो रिजेक्ट, मिसिंग और प्राप्त नहीं हुए.
सर्वाधिक युवा राजस्थान में करेंगे पहली बार मतदान
अब देश के युवाओं में राजनीति को लेकर क्रेज बढ़ा है. भारतीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो, इस बार के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक युवा मतदाता राजस्थान से हैं. इस बार राजस्थान से 22.71 लाख नए वोटर जुड़े हैं. जो इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. देश के सात बड़े राज्यों में सबसे अधिक आंकड़ा राजस्थान का ही माना जा रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा टीम इंडिया का मैच विनर, जानें वजह…
- अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को चैलेंज दिया, बोले- हम चुनाव नहीं लड़ेंगे अगर….?- Kejriwal Challenged Amit Shah
- पुलिस के ड्रिंक एण्ड ड्राइव कार्रवाई के विरोध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सड़क पर लेटे, टीआई को दी धमकी, कांग्रेस ने कसा तंज- ‘ये है सत्ता का घमंड’
- छत्तीसगढ़ बनेगा ऊर्जा और औद्योगिक हब: अडानी समूह 60 हजार रुपए करोड़ से अधिक का करेगा निवेश, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर अडानी समूह के चेयरमैन ने किया बड़ा ऐलान
- भोपाल में बना नया रिकॉर्ड: स्वामी विवेकानंद की 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनी विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली, CM डॉ मोहन ने किया शुभारंभ