Rajasthan Loksabha Election 2024: यह सीट प्रदेश के दो मंत्रियों कन्हैयालाल चौधरी और किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. कन्हैयालाल अपने विधानसभा क्षेत्र में ही अंगद की तरह पैर जमाए हैं. फोकस इसलिए भी, क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में मालपुरा ने भाजपा को 60 हजार वोटों की लीड दी थी.
2018 के विस चुनाव में मालपुरा में कांग्रेस का समर्थन आरएलडी प्रत्याशी को था. 2023 के विस चुनाव में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी घासीलाल 79 हजार वोट लाए. अब भाजपा व कांग्रेस दोनों में ही जाट नेता हैं. जाट वोट के साथ दोनों दलों का फोकस एससी वोट पर भी है, क्योंकि लोकसभा क्षेत्र में सवा चार लाख एससी मतदाता बताए जाते हैं.
पिछले तीन लोकसभा चुनाव का परिणाम देखें तो सवाई माधोपुर जिले की चारों सीटों का रुझान कांग्रेस की तरफ रहा है. टोंक जिले की चारों सीटों पर भाजपा को बढ़त मिलती आई है. सवाई माधोपुर जिले की सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बामनवास सीटें मीणा बहुल हैं. कांग्रेस से दूसरी बार मीणा प्रत्याशी है.
लोकसभा चुनाव के पिछले रिजल्ट देखें तो इन सीटों से मीणा, मुस्लिम वोटों की बढ़त को टोंक जिले की चारों सीटों के गुर्जर बराबर लाकर छोड़ देते हैं. गुर्जर, मीणा के बोट अपने-अपने प्रत्याशी से खिसककर कहीं नहीं जाते. इस बार मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Guna News: जिला अस्पताल के सामने 108 एम्बुलेंस में लगी आग, मची अफरा-तफरी
- Intern Doctor Suicide Case: डॉ. भानुप्रिया के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप, भाई ने कहा- उसे मानसिक रूप से किया जाता था प्रताड़ित, जांच में जुटी पुलिस
- CM नीतीश के गृह जिले नालंदा में पति-पत्नी की हत्या कर शव को जलाया, गांव में आक्रोश का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात
- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक खत्म, आज से कुंभ मेला क्षेत्र में होगा जमीन का आवंटन
- Global Investor Summit: निवेश को धरातल में उतारने Bhopal में 12 साल बाद तैयार हुआ ‘लैंड बैंक’,जमीन अलॉट करने में होगी आसानी, मिलेगी ये सुविधाएं