
Rajasthan Loksabha Election 2024: जयपुर। लोकसभा चुनाव आचार संहिता के पहले दो सप्ताह में प्रदेश में करीब 333 करोड़ रुपए की नकदी, ड्रग्स, शराब, सोना-चांदी, प्रेशर कूकर, साड़ी आदि वस्तुएं जब्त की गई हैं, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव के समय 75 दिनों में भी जब्ती का यह आंकड़ा 51.42 करोड़ रुपए ही पहुंचा था.

बीते वर्ष हुए विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान भी प्रदेश में सात सौ करोड़ रुपए से अधिक की वस्तुएं पकड़ी गईं, जो प्रदेश में अब तक का जब्ती का एक रिकॉर्ड था.
जब्ती में पुलिस सबसे आगे
निर्वाचन विभाग के अनुसार मार्च माह में अकेले पुलिस ने प्रदेश में 336 करोड़ रुपए की जब्ती की है, जबकि आयकर विभाग ने 39 करोड़ रुपए और राज्य के वाणिज्यिक कर विभाग ने 25 करोड़ रुपए की ही जब्ती की है. जब्ती करने वाली प्रमुख अन्य संस्थाओं में से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 8.87 करोड़, आबकारी विभाग ने 6.80 करोड़, कस्टम विभाग ने 5.13 करोड़, वन विभाग ने 3.80 करोड़, राजस्व चोरी रोकने के लिए बनाए राजस्व आसूचना निदेशालय ने 3.44 करोड़ व परिवहन विभाग ने 2.30 करोड़ रुपए की जब्ती की है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सड़क हादसे में वकील की मौतः बाइक सहित गिरे वकील के ऊपर से गुजर गई एंबुलेंस, मौके पर ही तोड़ा दम
- अनफिट समझा क्या? सुपरफिट है मैं! चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में रोहित शर्मा की धाकड़ पारी पर बीजेपी ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद पर कसा तंज
- LG ऑफिस का दावा; दिल्ली में पीएम-उदय योजना के तहत 400 महिलाओं ने मालिकाना हक के लिए किया आवेदन
- होली से पहले बिहार में फैला बर्ड फ्लू , मुर्गा-मुर्गियों को मारने का आदेश, चिकन खाने को लेकर लोगों में दहशत का माहौल
- सहेली ज्वेलर्स, किशोर राइस मिल के साथ यहां भी पहुंची ईडी की टीम, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज…