Rajasthan Loksabha Election 2024: जयपुर. राजस्थान की कोटा-बूंदी लोकसभा सीट इस बार हॉटसीट बन चुकी हैं. इस बार यहां भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के सामने कांग्रेस ने प्रहलाद गुंजन को मैदान में उतारा है, जो हाल ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.
कोटा-बूंदी के चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो आजादी के बाद से अब तक इस सीट पर हुए कुल 17 लोस चुनाव में कांग्रेस 4 बार ही जीत दर्ज कर पाई है, जबकि 7 बार भाजपा और 3 बार भारतीय जनसंघ का कब्जा रहा है. इनके अलावा एक बार जनता पार्टी, एक बार भारतीय लोकदल और एक बार निर्दलीय प्रत्याशी ने भी इस सीट को जीता है. कोटा दक्षिण, लाडपुरा, सांगोद, पीपल्दा, रामगंजमंडी विधानसभा और बूंदी जिले की केशोरायपाटन और बूंदी विधानसभा सीट शामिल हैं.
चुनावी समीकरण
कांग्रेस जहां गुर्जर जाति के प्रत्याशी को मैदान में उतरकर गुर्जर मुस्लिम मीणा के साथ बड़ी संख्या में मौजूद एससी वोटर पर दाव खेल रही है. भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ केंद्र सरकार की योजनाएं, लोकसभा स्पीकर की लोकप्रियता और उनके सामाजिक कार्यों को वोटर तक पहुंचने में जुटी हुई है. 2019 में ओम बिरला ने कांग्रेस के रामनारायण मीणा को 2 लाख 79 हजार 677 वोटो से हराकर सीट को भाजपा की झोली में डाला.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं