Rajasthan Loksabha Election: लोकसभा चुनाव-2024 के तहत जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को 21 लाख 84 हजार 978 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 11 लाख 45 हजार 437 पुरुष एवं 10 लाख 39 हजार 533 महिला मतदाताओं के साथ-साथ 8 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जिसके बाद जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 19 अप्रैल को 22 लाख 87 हजार 350 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 11 लाख 90 हजार 851 पुरुष एवं 10 लाख 96 हजार 417 महिला मतदाताओं के साथ-साथ 82 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए 2 हजार 8 मतदान केन्द्र एवं 120 सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। वहीं, जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 हजार 842 मतदान केन्द्रों एवं 243 सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 252 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें 2 लाख 35 हजार 653 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चाकसू में 234 मतदान केन्द्रों के साथ-साथ 7 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 2 लाख 32 हजार 685 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 227 मतदान केन्द्र एवं 6 सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है जिनमें 2 लाख 54 हजार 184 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दूदू विधानसभा क्षेत्र में 270 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 2 लाख 55 हजार 53 मतदाता 26 अप्रैल को मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 17 साल बाद भारत की नाइजीरिया से मुलाकात, पीएम मोदी को राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबु ने बुलाया
- आखिरकार फैंस का इंतजार हुआ खत्म: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने पटना में ‘पुष्पा-2 द रूल’ का धमाकेदार ट्रेलर किया लॉन्च, एक क्लिक पर देखें यहां
- खेत, लाश और खौफनाक नजाराः युवती का मिला सिर कटा शव, देखते ही लोगों की कांप उठी रूह
- रिलायंस की घबराहट, पत्र लिखकर सरकार से स्टारलिंक और अमेजन कुइपर की पहुंच की समीक्षा करने को कहा…
- ‘मां मैं 4-5 दिन में वापस आ जाऊंगा…’ काम की तलाश में दिल्ली निकला किशोर, 20 दिन बाद भी नहीं लौटा घर, अब…