Rajasthan Loksabha Election: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। दूसरे चरण में कुल 152 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन सीटों पर कई दिग्गजों की सांख भी दांव पर लगी है।
बता दें कि 13 सीटों पर 28 हजार 758 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं। इनमें एक लाख 72 हजार कर्मचारी तैनात हैं। वहीं मतदाना प्रतिशत की बात करें तो दोपहर एक बजे तक राजस्थान में 40.39 % प्रतिशत मतदान हुआ है। बाड़मेर में सबसे अधिक 47.48 फीसदी हुआ। सबसे कम वोटिंग टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट (34.64%) पर हुई।
- अजमेर में 35.77 फीसदी
- उदयपुर में 41.32 फीसदी
- कोटा में 42.51 फीसदी
- चित्तौड़गढ़ में 40.50 फीसदी
- जालौर में 41.47 फीसदी
- जोधपुर में 39.90 फीसदी
- झालावाड़-बारां में 44.20 फीसदी
- टोंक-सवाई माधोपुर में 34.64 फीसदी
- पाली में 36.59 फीसदी
- बांसवाड़ा में 46.53 फीसदी
- बाड़मेर में 47.48 फीसदी
- भीलवाड़ा में 37.01 फीसदी
- राजसमंद में 36.88 फीसदी
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रेलवे ट्रैक पर आया शेर, ट्रेन के लोको पायलट ने लगाया ब्रेक, फिर… देखें वीडियो
- Video: पानी के कुंड में छलांग लगाकर टाइगर ने किया सांभर का शिकार, फिर घसीटकर ले गया जंगल, नजारा देख खुली रह गई पर्यटकों की आंखें
- बच्चे पैदा करो और ले जाओ 1 लाख रुपये, सरकार ने 1 जनवरी से शुरू की यह योजना, ऐसे उठा सकते हैं लाभ
- शंभू-खनौरी मोर्चे के नेताओं के साथ SKM की बैठक : कृषि कानूनों का विरोध, ड्राफ्ट की प्रतियां जलाएंगे किसान
- Gomati Chakra: इन उपाय से जीवन के कष्टों और कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है…