Rajasthan Loksabha Election: राजस्थान पुलिस द्वारा द्वितीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों पाली, जोधपुर, बाड़मेर-जैसलमेर, जालोर सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, चित्तौड़गढ, कोटा-बूंदी, झालावाड़-बारां, टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर एवं भीलवाड़ा में भय मुक्त वातावरण में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि द्वितीय चरण में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्थान पुलिस बल के साथ केन्द्रीय सशस्त्र सशस्त्र बलों की कम्पनियां और होमगार्ड्स के जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस करीब 85 हजार अधिकारी एवं जवानों के अलावा केन्द्रीय सशस्त्र बल और विशेष सशस्त्र बल की 175 कम्पनियाँ, राजस्थान शहरी-ग्रामीण होमगार्ड के 18 हजार 400 तथा बॉर्डर होमगार्ड के 1600 जवानों को फील्ड में तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 24 पुलिस जिलों के तहत 28 हजार 105 मतदान केन्द्र और 651 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों में से क्रिटीकल और कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों, होमगार्ड्स, आरएसी तथा केन्द्रीय सशस्त्र बलों के जवानों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नॉर्म के अनुसार तैनात किया गया है।
द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के सीमावर्ती राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं गुजरात से लगने वाली राजस्थान की सीमाओं को सील करते हुए चैक पोस्ट स्थापित की गई है। इन पर निरंतर चैकिंग हो रही है। इन चैक पोस्ट पर 5 पुलिसकर्मी एवं 5 होम गार्ड्स का जाप्ता नियोजित कर सीसीटीवी कैमरों और वीडियोग्राफी के जरिए राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जा रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अन्नदाता से धोखा : आदिवासी किसान की पर्ची से 5 सालों में बेचे गए लाखों रुपये के धान, जब खुद की फसल बेचने पहुंचा मंडी तो हुआ खुलासा
- कार में काला कारनामाः डॉक्टर ने 2 दोस्तों के साथ मिलकर दलित महिला को बनाया हवस का शिकार, दरिदंगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की सजा, कोर्ट ने लगाया भारी जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला
- खूनी जंग में बदला क्रिकेट का विवाद, दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी और फायरिंग, गोली लगने से युवक की…
- सुपरफूड है गोंद, ठंड के मौसम में जरूर करें इसका सेवन दूर हो जाएंगे सारे दर्द