Rajasthan Loksabha Election: कांग्रेस ने अपनी पांचवीं सूची में राजस्थान की चार सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है। कोटा से पिछली बार रामनारायण मीणा थे तो इस बार ओम बिरला के विरोधी प्रहलाद गुंजल को कांग्रेस ने टिकट दिया है। वहीं, राजसमंद से देवकीनंदन गुर्जर की जगह भीम के पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत को मैदान में उतारा है।
अजमेर से रिजु झुंझुनवाला की जगह रामचंद्र चौधरी मैदान में उतारे गए हैं। बता दें कि रिजु झुंझुनवाला अब BJP में शामिल हो चुके हैं। भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा की जगह दोमोदर गुर्जर को उतारा है, रामपाल भी अब BJP में जा चुके हैं। बांसवाड़ा सीट पर अब भी पेंच फंसा है। इसलिए यहां प्रत्याशी का एलान नहीं किया गया है।
ये विधानसभा सीटें हैं शामिल
अजमेर में यहां भाजपा ने यहां निवर्तमान सांसद भागीरथ चौधरी को रिपीट किया है। वहीं कांग्रेस ने 25 साल से अजमेर डेयरी में पैर जमाने वाले रामचंद्र चौधरी को उतारा है। अजमेर लोकसभा सीट में की आठ विधानसभाओं में से सात पर कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में हार मिली है। वहीं, इसमें आनी वाली किशनगढ़ सीट पर कांग्रेस के विकास चौधरी जीते। अजमें में दूदू, किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, मसूदा और केकड़ी विधानसभा सीट आती है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘डबल इंजन की सरकार करेगी अभूतपूर्व विकास…’ महाराष्ट्र में CM धामी ने भरी हुंकार, महाअघाड़ी गठबंधन पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा?
- 5 रुपए ने ले ली मासूम की जान : अपने बेटे को बचाने के लिए बाप ने की हत्या, पढ़ें वारदात की इनसाइड स्टोरी
- Jodhpur News: निगम उत्तर में फ्री होल्ड पट्टों की प्रक्रिया कल से शुरू
- Rajasthan News: लापता थे देवर-भाभी, होटल गए और…
- सनातन बोर्ड बनाने के रास्ते में कोई आया तो नहीं छोड़ेंगे; BJP विधायक ने किसे चेताया?