
Rajasthan Loksabha Election: कांग्रेस ने अपनी पांचवीं सूची में राजस्थान की चार सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है। कोटा से पिछली बार रामनारायण मीणा थे तो इस बार ओम बिरला के विरोधी प्रहलाद गुंजल को कांग्रेस ने टिकट दिया है। वहीं, राजसमंद से देवकीनंदन गुर्जर की जगह भीम के पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत को मैदान में उतारा है।

अजमेर से रिजु झुंझुनवाला की जगह रामचंद्र चौधरी मैदान में उतारे गए हैं। बता दें कि रिजु झुंझुनवाला अब BJP में शामिल हो चुके हैं। भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा की जगह दोमोदर गुर्जर को उतारा है, रामपाल भी अब BJP में जा चुके हैं। बांसवाड़ा सीट पर अब भी पेंच फंसा है। इसलिए यहां प्रत्याशी का एलान नहीं किया गया है।
ये विधानसभा सीटें हैं शामिल
अजमेर में यहां भाजपा ने यहां निवर्तमान सांसद भागीरथ चौधरी को रिपीट किया है। वहीं कांग्रेस ने 25 साल से अजमेर डेयरी में पैर जमाने वाले रामचंद्र चौधरी को उतारा है। अजमेर लोकसभा सीट में की आठ विधानसभाओं में से सात पर कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में हार मिली है। वहीं, इसमें आनी वाली किशनगढ़ सीट पर कांग्रेस के विकास चौधरी जीते। अजमें में दूदू, किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, मसूदा और केकड़ी विधानसभा सीट आती है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP Accident: मंडला में पलटी यात्रियों से भरी बस, नरसिंहपुर में डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
- अंतरराष्ट्रीय फोन चोर गिरोह का पर्दाफाश, माॅडिफाई कर बंगाल के रास्ते मोबाइल पहुंचाते थे बांग्लादेश, दिल्ली में चोरी कर भेजते थे बाॅर्डर पार
- शूटिंग के बीच भोजपुर शिव मंदिर पहुंचे कपिल शर्मा, जल अर्पित कर की भगवान भोलेनाथ की पूजा, लोगों के साथ खिंचवाई सेल्फी
- शपथ के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने गाया देशभक्ति गीत, मंच पर जमकर झूमे विधायक, VIDEO हुआ वायरल
- काल बना अधूरा बाईपास : बीते 10 दिन में 2 की गई जान, 12 साल बाद भी नहीं पूरा हुआ काम