Rajasthan Loksabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सहित कुल 40 नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।
इनके अलावा फायर ब्रांड नेता जिग्नेश मेवानी और कन्हैया कुमार भी राजस्थान में चुनावी सभाएं करेंगे। बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने निर्वाचन आयोग को पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है। इस सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान से राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, रजनी पाटिल, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, जितेंद्र सिंह, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, सुखविंदर सिंह सुक्खू, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी भी राजस्थान में कांग्रेस और गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं करते नजर आएंगे।
राज्यों के ये नेता भी हैं इस लिस्ट में शामिल
इस सूची में पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हेमाराम चौधरी, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा, वीरेंद्र सिंह राठौड़, अमृता धवन, नीरज डांगी, धीरज गुर्जर, रघु शर्मा, जिग्नेश मेवानी, आलोक शर्मा, अलका लांबा, बीवी श्रीनिवास, वरुण चौधरी, अशोक चांदना, हाकम अली, डूंगर राम गेदर, शिमला देवी नायक और रामलाल मीणा के नाम भी शामिल हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 17 साल बाद भारत की नाइजीरिया से मुलाकात, पीएम मोदी को राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबु ने बुलाया
- आखिरकार फैंस का इंतजार हुआ खत्म: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने पटना में ‘पुष्पा-2 द रूल’ का धमाकेदार ट्रेलर किया लॉन्च, एक क्लिक पर देखें यहां
- खेत, लाश और खौफनाक नजाराः युवती का मिला सिर कटा शव, देखते ही लोगों की कांप उठी रूह
- रिलायंस की घबराहट, पत्र लिखकर सरकार से स्टारलिंक और अमेजन कुइपर की पहुंच की समीक्षा करने को कहा…
- ‘मां मैं 4-5 दिन में वापस आ जाऊंगा…’ काम की तलाश में दिल्ली निकला किशोर, 20 दिन बाद भी नहीं लौटा घर, अब…