Rajasthan Loksabha Election: राजस्थान में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए 20 मार्च से नामांकन का दौर शुरू हुआ था। चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 27 मार्च तक नामांकन भरा जा सकता है। इस बीच कल यानी कि 23 मार्च से तीन दिन के लिए नामांकन बंद हो जाएगा। बता दें कि 23, 24 और 25 मार्च को राजकीय अवकाश के कारण लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन नहीं होगा।
राजस्थान पहले चरण में 12 सीटों पर मतदान होना है। जिसके लिए अभी नामांकन जारी है। पिछले तीन दिनों में राजस्थान में 9 उम्मीदवारों ने 10 नामांकन पर्चा दाखिल किया है। शुक्रवार को कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार शुक्रवार को गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर और दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 1-1 प्रत्याशी ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं।
पूर्व में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन प्रस्तुत करने वाले एक प्रत्याशी ने एक अतिरिक्त नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है। इस प्रकार से अब तक जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 2-2 प्रत्याशी नामांकन प्रस्तुत कर चुके हैं।
28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी वहीं। 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CM डॉ. मोहन ने बड़वानी को दी 2600 करोड़ की सौगात: टंट्या मामा के नाम पर ‘निवाली माइक्रो उद्वहन परियोजना’ करने की घोषणा, PSC अभ्यर्थियों को मंच से दी ये खुशखबरी
- अमित शाह की राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक में शामिल हुए CM धामी, बोले- मादक पदार्थों की तस्करी पर कसी जा रही नकेल
- Avinash Elegance Collapsed : हादसे के बाद की Exclusive तस्वीरें और वीडियो…
- कौन थे वो शिवभक्त, जो मुंह से चढ़ाते थे जल ? परम भक्त ने क्यों रखा शिवलिंग पांव…
- Bihar News: दिल्ली की इस सीट पर है बिहारियों का दबदबा, पढ़िए पूरी खबर…