
Rajasthan Loksabha Election: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए दोनों ही मुख्य पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सप्ताह फिर राजस्थान आ रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी राजस्थान में अब तक तीन सभाएं कर चुके हैं।

इस सप्ताह उनकी दो सभाएं और एक रोड शो प्रस्तावित है। वहीं अगर कांग्रेस की बात करें तो पार्टी के नेता राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए पहली बार राजस्थान आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी करौली-बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा कर सकते हैं और दौसा में रोड शो कर सकते हैं। दौसा का रोड शो पीएम का प्रदेश में पहला चुनावी रोड शो होगा। 11 और 12 अप्रेल को पीएम के आने की संभावना है। पीएम अब तक कोटपूतली, चूरू और पुष्कर में सभाएं कर चुके हैं।
वहीं कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में राहुल गांधी का 11 अप्रेल का दौरा तय है। इस दौरान अनूपगढ़ और फलौदी में राहुल गांधी चुनावी सभाएं करेंगे। बता दें कि 12 लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रियंका गांधी अन्य राज्यों के दौरे में व्यस्त हैं। जिसके कारण फिलहाल उनका राजस्थान आना मुश्किल लग रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश