Rajasthan Loksabha Election Result 2024: राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है. नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री कैलाश चौधरी (kailash Choudhary) को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के उम्मेदराम बेनीवाल ने सभी को चौंकाते हुए इस सीट पर जीत हासिल की.
कैलाश चौधरी (kailash Choudhary) यहां तीसरे स्थान पर रहे, जो बीजेपी के लिए एक बुरी खबर रही. निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र भाटी ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया और दूसरे स्थान पर रहे.
राजस्थान की कई सीटें हाई प्रोफाइल और महत्वपूर्ण मानी जाती हैं, जिनमें बाड़मेर लोकसभा सीट भी शामिल है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर नहीं होकर त्रिकोणीय मुकाबला बन गया था.
बीजेपी ने इस सीट से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी (kailash Choudhary) को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने उम्मेदराम बेनीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया. दिलचस्प बात यह है कि इस सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले रविंद्र सिंह भाटी भी इस बार मैदान में थे. रविंद्र भाटी पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे, लेकिन जब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, तो उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया.
सीट | जीते प्रत्याशी का नाम |
---|---|
कोटा | बीजेपी के ओम बिरला |
उदयपुर | बीजेपी के मन्ना लाल रावत |
बीकानेर | बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल |
सीकर | सीपीएम के अमराराम |
चुरू | कांग्रेस के राहुल कस्वां |
अलवर | बीजेपी के भूपेंद्र यादव |
बाड़मेर | कांग्रेस के उम्मेदाराम |
नागौर | आरएलपी के हनुमान बेनीवाल |
झुंझुनूं | कांग्रेस के बृजेन्द्र ओला |
जयपुर ग्रामीण | बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह |
झालावाड़ | बीजेपी के दुष्यंत सिंह |