Rajasthan Loksabha Election: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण के 13 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है यह शाम 6 बजे तक चलेगा। दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीटों पर जारी है।
इन 13 लोकसभा सीटों पर कुल 2 करोड़ 80 लाख 78 हजार 399 मतदाता हैं, जो 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 28,758 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान की जिम्मेदारी 1.72 लाख से अधिक कर्मचारियों पर है।
1.72 लाख से अधिक मतदान कर्मियों ने संभाला मोर्चा
मतदान क्षेत्रों में 1.72 लाख से अधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगी है। वहीं कुल 82,487 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें राजस्थान पुलिस के कार्मिकों के साथ-साथ, होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड एवं आरएसी के जवान शामिल हैं। केंद्रीय पुलिस बलों की 175 कंपनियों ने भी मोर्चा संभाला हुआ है।
2.80 करोड़ मतदाता, 152 प्रत्याशी
इन लोकसभा सीटों पर कुल 2,80,78,399 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 26,837 सर्विस वोटर हैं. इन क्षेत्रों में 1,44,48,966 पुरुष, 1,36,02,272 महिला और 324 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं।
18-19 वर्ष आयु के 8,66,325 नव मतदाता पंजीकृत हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3,22,829 और 85 वर्ष से अधिक आयु के 3,01,742 मतदाता हैं। पाली में सर्वाधिक 23,48,274 मतदाता पंजीकृत हैं। अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 19,99,399 मतदाता पंजीकृत हैं। इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 145 पुरुष और 7 महिलाएं हैं।
सर्वाधिक 18 प्रत्याशी चित्तौड़गढ़ और सबसे कम 7 प्रत्याशी झालावाड़-बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में है। बता दें कि लोकसभा आम चुनाव- 2024 के लिए राजस्थान में कुल 5 करोड़ 35 लाख 8 हजार 10 मतदाता पंजीकृत हैं, इनमें 1 करोड़ 40 लाख 907 सर्विस वोटर हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव के दौरान 4 करोड़ 89 लाख 56 हजार 634 मतदाता पंजीकृत हैं। प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या में 45 लाख 51 हजार 376 की वृद्धि हो गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक खत्म, आज से कुंभ मेला क्षेत्र में होगा जमीन का आवंटन
- Global Investor Summit: निवेश को धरातल में उतारने Bhopal में 12 साल बाद तैयार हुआ ‘लैंड बैंक’,जमीन अलॉट करने में होगी आसानी, मिलेगी ये सुविधाएं
- ये पत्थर या मिट्टी नहीं, प्लास्टिक है… ऋषिकेश नगर निगम ने प्लास्टिक कूड़े का प्रबंधन कर पेश किया उदाहरण, रिसाइकल कर किया जा रहा बेहतरीन उपयोग
- मूलभूत सुविधा के लिए धरने पर बैठे आदिवासी परिवार, कहा – अपना हक लेकर रहेंगे…
- Badshah ने कनाडा कॉन्सर्ट में Hania Aamir को लगाया गले, स्टेज से एक्ट्रेस के लिए कही ये बात …