
Rajasthan Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है। इन 13 सीटों में 5 ऐसी सीटें है, जहां भाजपा के कई दिग्गज मैदान में हैं, जिन पर सबकी निगाहें हैं।

दूसरे चरण की इन 13 सीट पर है वोटिंग
प्रदेश में दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर-जैसलमेर, जालोर-सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा-बूंदी और झालावाड़-बारां सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।
दांव पर इन दिग्गजों की साख
जोधपुर
इस सीट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रतिष्ठा दांव पर है। उनके सामने कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा नए चेहरा हैं।
कोटा-बूंदी
इस सीट पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से भाजपा के ही पूर्व दिग्गज मैदान में हैं। कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल को टिकट दिया है। गुंजल चार महीने पहले विधानसभा का चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़े थे। ऐसे में बिरला को वोट कटने का खतरा है।
बाड़मेर-जैसलमेर
इस सीट पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी इस सीट पर कैलाश चौधरी के सामने कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी खड़े हैं।
चित्तौड़गढ़
इस सीट मौजूदा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी की साख दांव पर है। यहां मुकाबला काफी रोचक है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना से है।
झालावाड़-बारां
इस सीट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। दरअसल इस सीट से उनके पुत्र दुष्यंत सिंह मैदान में हैं। दुष्यंत सिंह पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। इतना ही नहीं राजे खुद पांच बार सांसद रह चुकी हैं। यहां दुष्यंत का मुकाबला गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया से है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बेटी के साथ मार्केट गए पिता की हार्ट अटैक से मौत, जेब से पैसा निकालते ही बेसुध होकर गिरा, Video Viral
- Ansal Group के बैंक खाते हुए फ्रीज, NCTL ने कब्जे में लिया ऑफिस, LDA के बाद अब RERA भी कराएगा FIR
- RTE से निजी स्कूलों में भर्ती पर मनमानी, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, फर्जी एडमिशन पर भी किया जवाब-तलब
- MPPSC 2024 Mains and 2025 Pre Results: मेंस में 339 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट, राज्य सेवा प्री एग्जाम में इतने उम्मीदवार हुए सफल
- CG CRIME : शादी का झांसा देकर आदिवासी युवती से दुष्कर्म, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा