Rajasthan Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है। इन 13 सीटों में 5 ऐसी सीटें है, जहां भाजपा के कई दिग्गज मैदान में हैं, जिन पर सबकी निगाहें हैं।
दूसरे चरण की इन 13 सीट पर है वोटिंग
प्रदेश में दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर-जैसलमेर, जालोर-सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा-बूंदी और झालावाड़-बारां सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।
दांव पर इन दिग्गजों की साख
जोधपुर
इस सीट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रतिष्ठा दांव पर है। उनके सामने कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा नए चेहरा हैं।
कोटा-बूंदी
इस सीट पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से भाजपा के ही पूर्व दिग्गज मैदान में हैं। कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल को टिकट दिया है। गुंजल चार महीने पहले विधानसभा का चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़े थे। ऐसे में बिरला को वोट कटने का खतरा है।
बाड़मेर-जैसलमेर
इस सीट पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी इस सीट पर कैलाश चौधरी के सामने कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी खड़े हैं।
चित्तौड़गढ़
इस सीट मौजूदा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी की साख दांव पर है। यहां मुकाबला काफी रोचक है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना से है।
झालावाड़-बारां
इस सीट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। दरअसल इस सीट से उनके पुत्र दुष्यंत सिंह मैदान में हैं। दुष्यंत सिंह पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। इतना ही नहीं राजे खुद पांच बार सांसद रह चुकी हैं। यहां दुष्यंत का मुकाबला गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया से है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Guna News: जिला अस्पताल के सामने 108 एम्बुलेंस में लगी आग, मची अफरा-तफरी
- Intern Doctor Suicide Case: डॉ. भानुप्रिया के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप, भाई ने कहा- उसे मानसिक रूप से किया जाता था प्रताड़ित, जांच में जुटी पुलिस
- CM नीतीश के गृह जिले नालंदा में पति-पत्नी की हत्या कर शव को जलाया, गांव में आक्रोश का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात
- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक खत्म, आज से कुंभ मेला क्षेत्र में होगा जमीन का आवंटन
- Global Investor Summit: निवेश को धरातल में उतारने Bhopal में 12 साल बाद तैयार हुआ ‘लैंड बैंक’,जमीन अलॉट करने में होगी आसानी, मिलेगी ये सुविधाएं