
Rajasthan Loksabha Election: लोकसभा चुनाव-2024 के तहत द्वितीय चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शनिवार को 17 प्रत्याशियों द्वारा 24 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए। अब तक 27 प्रत्याशियों ने 44 नामांकन प्रस्तुत किए हैं। दूसरे चरण के लिए अब तक 2 लोकसभा क्षेत्रों में कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के लिए शनिवार को जोधपुर, कोटा संसदीय क्षेत्र से 3-3 प्रत्याशियों, टोंक-सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ से 2-2 प्रत्याशियों एवं अजमेर, जालौर एवं उदयपुर से 1-1 प्रत्य़ाशी ने नामांकन प्रस्तुत किया है।

अब तक अजमेर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, निर्दलीय विश्राम बाबू, टोंक-सवाईमाधोपुर से इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के गणेश मीणा, निर्दलीय माखन, राजसमंद से बहुजन समाज पार्टी के नीरू राम कापड़ी, जोधपुर से भाजपा के गजेन्द्र सिंह शेखावत, निर्दलीय सुनील बिश्नोई एवं विशेक, बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी, निर्दलीय प्रत्याशी हरपाल सिंह राजपुरोहित, रवीन्द्र सिंह भाटी एवं देवीलाल, जालोर से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र के चौधरी एवं निर्दलीय कालूराम, उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी मन्ना लाल रावत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से ताराचंद मीणा, चित्तौडगढ से पहचान पीपल्स पार्टी के मोहम्मद वाहिद खान, राइट टू रिकॉल पार्टी के महावीर प्रसाद एवं गजेन्द्र निर्दलीय, बांसवाड़ा से निर्दलीय राजकुमार रोत एवं बंशीलाल अहारी, भीलवाड़ा से राइट टू रिकॉल पार्टी के पवन कुमार शर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी के मोती लाल सिंघानिया, कोटा से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी तरूण गोचर, रामनाथ महेरा एवं भंवर कुमार निर्दलीय, प्रहलाद गुंजल इंडियन नेशनल कांग्रेस नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
अब तक लोकसभा क्षेत्रवार कुल प्रत्याशी
- टोंक-सवाईमाधोपुरः 2
- अजमेरः 2
- पालीः 0
- जोधपुरः 3
- बाड़मेरः 4
- जालौरः 2
- उदयपुरः 2
- बासंवाड़ाः 2
- चितौड़गढ़ः 3
- राजसमंदः 1
- भीलवाड़ाः 2
- कोटाः 4
- झालावाड़-बारांः 0
13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा
दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगी। 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 4 जून को होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 10 March Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, जानिए आपका दिन कैसा रहेगा …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 10 मार्च महाकाल आरती: मस्तक पर वैष्णव तिलक अर्पित कर आभूषणों से भगवान महाकालेश्वर का विष्णु रूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
- सोने गई थी छात्रा, फिर उठी ही नहीं… हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने देखा, कमरे का नजारा देख रह गए दंग