Rajasthan Loksabha Election: लोकसभा आम चुनाव-2024 अंतर्गत राज्य में 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 1,40,907 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं, इनमें से 1,32,381 मतदाताओं ने इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट डाउनलोड किए हैं।
अब तक कुल 69,795 सेवा मतदाताओं के इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं। इलेक्ट्रॉनिक सेवा मतदाताओं को ये पोस्टल बैलेट भारत निर्वाचन आयोग के इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (इटीपीबीएमएस) के द्वारा भेजे गए हैं। सेवा मतदाताओं द्वारा अपना मत अंकित कर यह डाक मतपत्र स्पीड पोस्ट से रिटर्निंग अधिकारी को भेजे जाते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीपीएस से डाले गए मतों की गणना के लिए प्रदेश में 800 टेबल्स लगाई जाएंगी। एक टेबल पर 200-250 ईटीबीपीएस मतों की गणना की जाएगी। राज्य में पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 400 मतगणना सुपरवाइजर और 800 मतगणना एजेंट नियोजित कर इन्हें समुचित प्रशिक्षण दिया गया है।
झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए
झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 14,211, सीकर से 8,686 एवं अलवर से 7,564 इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं। वहीं सबसे कम बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 77 एवं उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से 117 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं।
लोकसभा क्षेत्रवार प्राप्त इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट
- गंगानगर : 1,022
- बीकानेर : 1,173
- चूरू : 4,586
- झुंझुनूं : 14,211
- सीकर : 8,686
- जयपुर ग्रामीण : 5,062
- जयपुर : 604
- अलवर : 7,564
- भरतपुर : 5,172
- करौली-धौलपुर : 2,391
- दौसा : 2,206
- टोंक-सवाई माधोपुर: 1,298
- अजमेर: 1,966
- नागौर : 4,093
- पाली: 2,192
- जोधपुर: 2,589
- बाड़मेर: 1,253
- जालोर: 138
- उदयपुर: 117
- बांसवाड़ा: 77
- चित्तौड़गढ़: 246
- राजसमंद: 1,656
- भीलवाड़ा: 827
- कोटा: 428
- झालावाड़-बारां: 238
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कि ईटीबीपी संबंधित आरओ को 4 जून को प्रातः 8 बजे से पहले प्राप्त हो जाना चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक साधनों से प्रेषित किया जाता है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख