Rajasthan Loksabha Election: हनुमानगढ़ के 81 हजार 220 विद्यार्थियों ने ‘एक पाती माता-पिता के नाम‘ वोट पाती‘ लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जिले में 16 अप्रैल, 2024 को 1 दिन, 1 समय और 1 घंटे में वोट पातियां लिखी गई। इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी हनुमानगढ़ के नाम प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किया गया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि प्रथम भल्ला ने यह जानकारी दी।
स्वीप गतिविधियों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी काना राम की पहल पर प्रत्येक विद्यालय और विद्यार्थियों ने इस नवाचार को सफल बनाया है। विद्यार्थियों की लिखी वोट पातियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान ने भी सराहा है।
जिला नोडल स्वीप अधिकारी सुनीता चौधरी ने बताया कि जिले में शत—प्रतिशत मतदान के लिए ‘वोट पाती‘ लिखाई गई। उन्होंने लेखन के बाद घर पर अपने माता-पिता को अपना मतदान संदेश पढ़कर सुनाया है। पूरी उम्मीद है कि बच्चों की अपील से एक भी परिवार मतदान से नहीं छूटेगा।
उन्होंने जिलेवासियों से 19 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 तक मतदान के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पानी, छाया और व्हीलचेयर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी मतदाता को मतदान में परेशानी नहीं आएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नक्सल-पुलिस मुठभेड़ अब भी जारी, मारे गए 5 नक्सलियों के शव लाए गए जिला मुख्यालय, जल्द होगी पहचान…
- बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद : आज पांडुकेश्वर प्रस्थान करेंगे श्री उद्धवजी और श्री कुबेर जी, कल जोशीमठ के नृसिंह मंदिर पहुंचेगी जगद्गगुरु आदि शंकराचार्य जी की गद्दी
- पुष्पा 2 ट्रेलर कार्यक्रम में भोजपुरी में हाल पूछ रश्मिका ने पटना का जीता दिल, बोलीं- ‘का हाल बा’?
- 8 पटवारी सस्पेंड: कार्य में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, कलेक्टर ने की कार्रवाई
- सोने के बिस्कुट : रेलवे के सीनियर सेक्शन अधिकारी और पटना से दिल्ली का सफर, अचानक बक्सर में…