Rajasthan Loksabha Election: हनुमानगढ़ के 81 हजार 220 विद्यार्थियों ने ‘एक पाती माता-पिता के नाम‘ वोट पाती‘ लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जिले में 16 अप्रैल, 2024 को 1 दिन, 1 समय और 1 घंटे में वोट पातियां लिखी गई। इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी हनुमानगढ़ के नाम प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किया गया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि प्रथम भल्ला ने यह जानकारी दी।
स्वीप गतिविधियों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी काना राम की पहल पर प्रत्येक विद्यालय और विद्यार्थियों ने इस नवाचार को सफल बनाया है। विद्यार्थियों की लिखी वोट पातियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान ने भी सराहा है।
जिला नोडल स्वीप अधिकारी सुनीता चौधरी ने बताया कि जिले में शत—प्रतिशत मतदान के लिए ‘वोट पाती‘ लिखाई गई। उन्होंने लेखन के बाद घर पर अपने माता-पिता को अपना मतदान संदेश पढ़कर सुनाया है। पूरी उम्मीद है कि बच्चों की अपील से एक भी परिवार मतदान से नहीं छूटेगा।
उन्होंने जिलेवासियों से 19 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 तक मतदान के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पानी, छाया और व्हीलचेयर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी मतदाता को मतदान में परेशानी नहीं आएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे