
Rajasthan Loksabha Elections 2024: सिरोही. वर्ष 1975 में रिलीज हुई बॉलीवुड की मशहूर फिल्म शोले का एक डायलॉग ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर.. जिसे आज भी लोग नहीं भूले है. यहीं डायलॉग जिला निर्वाचन विभाग के लिए गले की फांस बन गया है.
लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए शोले फिल्म के डायलॉग के पोस्टर का फोटो सोशल मीडिया में वायरल होते ही उसमें लिखे गए ’’ठाकुर’’ शब्द की वजह से विवाद खड़ा हो गया. राजपूत समाज के लोगों ने इसे समाज का अपमान बताते हुए नाराजगी जताई है. हालांकि विवाद बढता देख पालिका प्रशासन ने तत्काल ही पोस्टर को हटवा दिया.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से फिल्मी डायलॉग के पोस्टर भी लगाए गए हैं. शुक्रवार को नगर पालिका ने शहर के विभिन्न स्थानों पर इससे संबंधित पोस्टर्स लगाए. जिसमें शोले फिल्म के पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया.
इस पोस्टर में डाकू के रोल में अमजद खान और ठाकुर के रोल में संजीव कुमार दिखाई दे रहे है. जिसमें ऊपर लिखा है कि ये हाथ हमें दे दे ठाकुर..और नीचे लिखा है- पहले वोट दे दूं. राजपूत समाज के लोगों ने इसे समाज का अपमान बताते हुए नाराजगी जताई. साथ ही इसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग से कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने का निर्णय लिया है.
जिला कलक्टर ने डाली एक्स पोस्ट
जिला निर्वाचन अधिकारी सिरोही ने एक्स पोस्ट भी डाली है. जिसमें लिखा कि मतदाता जागरुकता के लिए फिल्मी डायलॉग के पोस्टर लगाए थे. प्रशासन की किसी भी जाति, सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावना को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं है.
प्रशासन की किसी की भावना को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं
मतदाता जागरुकता को लेकर अनेक लोकप्रिय फिल्मों के विभिन्न डायलॉग का उपयोग कर बैनर लगाए गए है. जिससे कि मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करवाकर जिले में अधिक से अधिक मतदान करवाया जा सके. प्रशासन की किसी भी जाति, सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावना को ठेस पहुंचाने की कोई मंशा नहीं है. शिवगंज में लगे फिल्म विशेष से संबंधित बैनर को आपत्ति आने पर तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
शुभम चौधरी, जिला कलक्टर सिरोही
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Champions Trophy Final 2025 : फाइनल मैच में भारतीय स्पिनर्स का जलवा, डेरिल मिचेल ने बनाए 63 रन, टीम इंडिया को चैंपियन बनने के लिए 252 रन का लक्ष्य
- Bihar News: गंगा स्नान करने के दौरान डूबे 3 युवक, 2 का शव बरामद, तीसरे की खोजबीन जारी
- Rajasthan News: स्कूल में बच्चा फेल हुआ तो शिक्षक पर होगी कार्रवाई, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान
- समझाना पड़ा महंगा! नशा करने से रोका तो भड़क उठे नशेड़ी, भीड़ जुटाकर की मारपीट, मजदूर की हालत नाजुक…
- विष्णुदेव का सुशासन: राजस्व परामर्श केंद्रों की स्थापना से आम जनता को मिल रही महत्वपूर्ण सुविधाएं