Rajasthan Loksabha Result 2024: जयपुर. प्रदेश में 39 दिन से ईवीएम में बंद पिटारा मंगलवार को खुलेगा. इससे भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दलों के 266 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों के मतों की गिनती के लिए 29 केन्द्र बनाए गए हैं. जिनमें 56 पर्यवेक्षकों की निगरानी में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव के मतों की गिनती भी की जाएगी.
राज्य निर्वाचन विभाग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराया गया था. पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रैल और दूसरे चरण में 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान कराया गया था.
266 उम्मीदवार राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 19 महिलाएं है। चुनाव में लोकसभा अध्यक्ष और 4 केन्द्रीय मंत्रियों, 7 विधायकों के साथ ही प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के पुत्रों की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। भाजपा ने सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ा, वहीं कांग्रेस गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी थी। पूरे चुनाव में बाड़मेर, चूरू और जालोर लोकसभा सीट चर्चा में रही.
पहले चरण में 114 और दूसरे चरण में 152 प्रत्याशी मैदान में थे. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों के लिए 29 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग होगी. जोधपुर, नागौर, करौली धौलपुर और गंगानगर लोकसभा क्षेत्र में दो-दो मतगणना केंद्र होंगे. लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कुल 3 करोड़ 26 लाख 35 हजार वोट डाले गए हैं. 53 हजार 128 ईवीएम मशीनों के मतों को 2713 टेबलों पर 4033 राउंड में गिना जाएगा.
राजसमंद में सबसे अधिक 28 राउंड
सबसे कम 20 राउंड टोंक-सवाई माधोपुर और सबसे अधिक 28 राउंड राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में होंगे. प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदाता पाली सीट पर 23 लाख 43 हजार 232 थे, जबकि सबसे कम मतदाता दौसा सीट पर 18 लाख 99 हजार 304 थे. लेकिन सबसे ज्यादा वोट बाड़मेर सीट पर 16 लाख 75 हजार 287 डाले गए. यहां बाद में एक मतदान केंद्र पर रि-पोलिंग हुई उससे माइनर सा बदलाव होगा.
सबसे पहले करौली-धौलपुर का परिणाम
प्रदेश में सबसे कम मतदान करौली-धौलपुर सीट पर हुआ था. इसलिए मतगणना के दौरान सबसे पहले उसी सीट के नतीजे आएंगे. चूंकि सबसे ज्यादा मतदान बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में हुआ है, इसलिए वहां के नतीजे सबसे बाद में आएंगे.