नई दिल्ली. राजस्थान में नवनियुक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी 23 मंत्रिमंडल का गठन कर लिया है. सोमवार को शपथ लेने वाले मंत्रियों में 13 केबिनेट तो 10 राज्य मंत्री शामिल हैं. अनुभवी और युवाओं वाले इस मंत्रिमंडल में 17 नए विधायकों को स्थान दिया गया है.
राजस्थान में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने-अपने समर्थकों की सूची के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ तीन दिनों की मंत्रणा के बाद नाम तय किए गए हैं. इनमें शामिल नामों को लेकर रविवार को ही स्थिति स्पष्ट हो गई थी. इसमें अशोक गहलोत ने जहां अनुभव को स्थान दिया है, वहीं सचिन पायलट की ओर से युवाओं को मौका दिया गया है.
केबिनेट मंत्री
- बीडी कल्ला
- शांति कुमार धारीवाल
- परसादीलाल मीणा
- मास्टर भंवरलाल मेघवाल
- लालचन्द कटारिया
- डॉ. रघु शर्मा
- प्रमोद जैन भाया
- विश्वेन्द्र सिंह
- हरीश चौधरी
- रमेशचन्द मीणा
- उदयलाल आंजना
- प्रतापसिंह खाचरियावास
- सालेह मोहम्मद
राज्य मंत्री
- गोविन्दसिंह डोटासरा
- श्रीमती ममता भूपेश
- अर्जुन बामनिया
- भंवरसिंह भाटी
- सुखराम विश्नोई
- अशोक चांदणा
- टीकाराम जूली
- भजनलाल जाटव
- राजेन्द्रसिंह यादव
- सुभाष गर्ग