Rajasthan News: जालोर. निकटवर्ती सूरजवाड़ा गांव में एक तांत्रिक ने दलित परिवार के बीमार युवक को झाड़ फूंक से दुरुस्त करने के बहाने धोखाधड़ीपूर्वक 1.30 लाख रुपए व मवेशी हड़प लिए। पीड़ित दलित आदिवासी परिवार ने ठगी को लेकर रानीवाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाकर तांत्रिक गाजी खां को गिरफ्तार करने की मांग की है।
चतराराम नानजीराम भील द्वारा दी गई पुलिस को रिपोर्ट के मुताबिक उसका 16 साल का बेटा किशन दो साल पहले अचानक बीमार हो गया था और अपने शरीर पर नियंत्रण खो चुका था। उसके इलाज के लिए पीडित परिवार ने गुजरात सहित कई बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों के पास उपचार करवाया लेकिन किशन की बीमारी डॉक्टरों के समझ नहीं आने पर परिवार परेशान हो गया था।
ऐसे में किसी व्यक्ति ने बताया कि सिलासन ग्राम पंचायत के रामपुरा गांव में गाजीखां नामक युवक तांत्रिक भोपा है, जो ऐसे लोगों को ठीक कर देता है। चतराराम ने गाजीखां से सम्पर्क किया और घर पर बुलाया। उसने किशन को देखकर उसे कुछ ही दिनों में धूप, तंत्र साधना, जादू टोना और झाड फूंक से ठीक करने का वायदा किया।
जब भी तांत्रिक सूरजवाड़ा आता तो हजारों रूपए फीस का बहाना बनाकर ठगता गया। इस तरह 1.30 लाख रुपए ठग लिए लेकिन किशन की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इन चीजों को अपने ऑफिस टेबल पर रखें, मिलेगी तरक्की
- हादसा, हिंसा और खूनी खेलः 2 बाइकों के बाद आपस में भिड़े 2 समुदाय के लोग, चाकूबाजी कर किया पथराव, CEO, कोतवाल और 1 युवक घायल
- ग्वालियर में फिर हुआ ‘बापू’ के हत्यारे का महिमामंडन, हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे का मनाया बलिदान दिवस
- मुजफ्फरपुर के सोनारपट्टी में DRI टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप, भारी मात्रा में गोल्ड और कैश बरामद
- BIG BREAKING: भूकंप के झटकों से थर्राया गुजरात, कांप उठे लोग, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता