Rajasthan News: जालोर. निकटवर्ती सूरजवाड़ा गांव में एक तांत्रिक ने दलित परिवार के बीमार युवक को झाड़ फूंक से दुरुस्त करने के बहाने धोखाधड़ीपूर्वक 1.30 लाख रुपए व मवेशी हड़प लिए। पीड़ित दलित आदिवासी परिवार ने ठगी को लेकर रानीवाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाकर तांत्रिक गाजी खां को गिरफ्तार करने की मांग की है।
चतराराम नानजीराम भील द्वारा दी गई पुलिस को रिपोर्ट के मुताबिक उसका 16 साल का बेटा किशन दो साल पहले अचानक बीमार हो गया था और अपने शरीर पर नियंत्रण खो चुका था। उसके इलाज के लिए पीडित परिवार ने गुजरात सहित कई बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों के पास उपचार करवाया लेकिन किशन की बीमारी डॉक्टरों के समझ नहीं आने पर परिवार परेशान हो गया था।
ऐसे में किसी व्यक्ति ने बताया कि सिलासन ग्राम पंचायत के रामपुरा गांव में गाजीखां नामक युवक तांत्रिक भोपा है, जो ऐसे लोगों को ठीक कर देता है। चतराराम ने गाजीखां से सम्पर्क किया और घर पर बुलाया। उसने किशन को देखकर उसे कुछ ही दिनों में धूप, तंत्र साधना, जादू टोना और झाड फूंक से ठीक करने का वायदा किया।
जब भी तांत्रिक सूरजवाड़ा आता तो हजारों रूपए फीस का बहाना बनाकर ठगता गया। इस तरह 1.30 लाख रुपए ठग लिए लेकिन किशन की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आज शाम रायपुर में मचेगा ‘गदर’ : NEWS 24 के खास कार्यक्रम में शहर के मुद्दों पर होगी बातचीत, नेताओं से होंगे तीखे सवाल
- Legend 90 Cricket League: आज शाम छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के मुकाबले से होगा लीग का आगाज, ऐसे बुक करें टिकट
- SC: एक कप चाय पर केस सुलझाओ…. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल से ऐसा क्यों कहा?
- ‘यह कोई नई बात नहीं…’, अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन पर विदेश मंत्री ने राज्यसभा में दिया जवाब
- शांतनु महापात्र के बैंक लॉकर से 2 लाख रुपये की नकदी, बिक्री विलेख और अन्य भूमि दस्तावेज बरामद