Rajasthan News: चोरो ने एक कपड़ा व्यापारी के घर लंबा हाथ मारा है. बालेसर उटाम्बर के बंबोर खुडियाला रोड़ पर एक कपड़ा व्यापारी के घर से डेढ़ किलो सोना, 20 किलो चांदी और 14 लाख की नकदी सहित कुल करोड़ रुपए से भी ज्यादा की चोरी हो गई.
पीड़ित के मुताबिक वे 5 फरवरी को पत्नी का इलाज कराने सूरत गए थे. वहां छोटे भाई पुखराज का भी कारोबार है. पड़ोसियों को भोलावण भी देकर गया था कि उसके घर की निगरानी करना 20 दिन बाद शुक्रवार को दोपहर अपने परिवार के साथ गांव आए तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था. अंदर कमरे के ताले टूटे थे. भारी तिजोरी का ताला एवं संदूक अलमारी के ताले टूटे थे. यह देख पत्नी बेहोश सी हो गई. पुलिस को सूचना दी तो आगोलाई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. रिपोर्ट के अनुसार डेढ़ किलो सोना कीमत 90 लाख, 20 किलो चांदी कीमत 13 लाख एवं 14 लाख नकदी सहित कुल डेढ़ करोड़ का माल अज्ञात चोर चुराकर ले गए.
पुलिस के मुताबिक इससे पहले कभी इस इलाके में इतनी बड़ी चोरी नहीं हुई है. इसके बाद सरपंच दीपाराम डूडी मौके पर पहुंचे और पुलिस से घटना का जल्द खुलासा करवाने की मांग की है. पड़ोसियों के मुताबिक घर के दो दरवाजे थे. एक दरवाजा मैन बंबोर खुडियाला रोड पर था. जिसको देखते तो वह सही था. जबकि चोर पिछले दरवाजे से अंदर घुसे एवं इस वारदात को अंजाम दे दिया. यही कारण है कि पड़ोसियों को भी चोरी की जानकारी नहीं मिली. वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरी का सुराग पता लगाने में लगी हुई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- चीन का DeepSeek-V3 AI मॉडल दे सकता है OpenAI की बादशाहत को चुनौती, जाने क्या है इसकी खासियत
- IAS Transfer Breaking: 46 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
- Khajuraho Light And Show: अमिताभ बच्चन की आवाज में 24 साल पुराना प्रोग्राम आज से नए रूप में, दर्शक 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो को खूब कर रहे पसंद
- ‘कांस्टेबल-कमिश्नर जैसे प्यादे कब तक मोहरा बनेंगे ?’ PCC चीफ ने परिवहन विभाग में फेरबदल पर बोला हमला, कहा- ऊपर तो दो ही व्यक्ति हैं CM और PM
- ब्रशिंग स्कैम: नकली ऑर्डर से लेकर फेक रिव्यू तक, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म्स पर कैसे हो रही है धोखाधड़ी? जानें सबकुछ