Rajasthan News: चोरो ने एक कपड़ा व्यापारी के घर लंबा हाथ मारा है. बालेसर उटाम्बर के बंबोर खुडियाला रोड़ पर एक कपड़ा व्यापारी के घर से डेढ़ किलो सोना, 20 किलो चांदी और 14 लाख की नकदी सहित कुल करोड़ रुपए से भी ज्यादा की चोरी हो गई.
पीड़ित के मुताबिक वे 5 फरवरी को पत्नी का इलाज कराने सूरत गए थे. वहां छोटे भाई पुखराज का भी कारोबार है. पड़ोसियों को भोलावण भी देकर गया था कि उसके घर की निगरानी करना 20 दिन बाद शुक्रवार को दोपहर अपने परिवार के साथ गांव आए तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था. अंदर कमरे के ताले टूटे थे. भारी तिजोरी का ताला एवं संदूक अलमारी के ताले टूटे थे. यह देख पत्नी बेहोश सी हो गई. पुलिस को सूचना दी तो आगोलाई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. रिपोर्ट के अनुसार डेढ़ किलो सोना कीमत 90 लाख, 20 किलो चांदी कीमत 13 लाख एवं 14 लाख नकदी सहित कुल डेढ़ करोड़ का माल अज्ञात चोर चुराकर ले गए.
पुलिस के मुताबिक इससे पहले कभी इस इलाके में इतनी बड़ी चोरी नहीं हुई है. इसके बाद सरपंच दीपाराम डूडी मौके पर पहुंचे और पुलिस से घटना का जल्द खुलासा करवाने की मांग की है. पड़ोसियों के मुताबिक घर के दो दरवाजे थे. एक दरवाजा मैन बंबोर खुडियाला रोड पर था. जिसको देखते तो वह सही था. जबकि चोर पिछले दरवाजे से अंदर घुसे एवं इस वारदात को अंजाम दे दिया. यही कारण है कि पड़ोसियों को भी चोरी की जानकारी नहीं मिली. वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरी का सुराग पता लगाने में लगी हुई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही महिला ने किया सुसाइड: फांसी लगाकर दे दी जान, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम
- Rajasthan By Election News: सात सीटों पर मनरेगा श्रमिकों को धमकाने का आरोप, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत
- Rajasthan News: उपचुनाव के बीच राजस्थान कैडर के IPS किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड
- एमपी उपचुनाव का दंगल: विजयपुर में मतदान के बीच दो गुटों में विवाद, जमकर चले लाठी डंडे-पथराव, 4 लोग घायल, PCC चीफ ने लगाए गंभीर आरोप, कलेक्टर ने कही ये बात
- Bihar News: PM मोदी ने बिहार को दूसरे एम्स की सौगात दी, 18 जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन