
Rajasthan News: चोरो ने एक कपड़ा व्यापारी के घर लंबा हाथ मारा है. बालेसर उटाम्बर के बंबोर खुडियाला रोड़ पर एक कपड़ा व्यापारी के घर से डेढ़ किलो सोना, 20 किलो चांदी और 14 लाख की नकदी सहित कुल करोड़ रुपए से भी ज्यादा की चोरी हो गई.

पीड़ित के मुताबिक वे 5 फरवरी को पत्नी का इलाज कराने सूरत गए थे. वहां छोटे भाई पुखराज का भी कारोबार है. पड़ोसियों को भोलावण भी देकर गया था कि उसके घर की निगरानी करना 20 दिन बाद शुक्रवार को दोपहर अपने परिवार के साथ गांव आए तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था. अंदर कमरे के ताले टूटे थे. भारी तिजोरी का ताला एवं संदूक अलमारी के ताले टूटे थे. यह देख पत्नी बेहोश सी हो गई. पुलिस को सूचना दी तो आगोलाई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. रिपोर्ट के अनुसार डेढ़ किलो सोना कीमत 90 लाख, 20 किलो चांदी कीमत 13 लाख एवं 14 लाख नकदी सहित कुल डेढ़ करोड़ का माल अज्ञात चोर चुराकर ले गए.
पुलिस के मुताबिक इससे पहले कभी इस इलाके में इतनी बड़ी चोरी नहीं हुई है. इसके बाद सरपंच दीपाराम डूडी मौके पर पहुंचे और पुलिस से घटना का जल्द खुलासा करवाने की मांग की है. पड़ोसियों के मुताबिक घर के दो दरवाजे थे. एक दरवाजा मैन बंबोर खुडियाला रोड पर था. जिसको देखते तो वह सही था. जबकि चोर पिछले दरवाजे से अंदर घुसे एवं इस वारदात को अंजाम दे दिया. यही कारण है कि पड़ोसियों को भी चोरी की जानकारी नहीं मिली. वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरी का सुराग पता लगाने में लगी हुई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
- सोने गई थी छात्रा, फिर उठी ही नहीं… हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने देखा, कमरे का नजारा देख रह गए दंग
- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, बाहर हो गया 6.25 करोड़ का मैच विनर
- Champions Trophy 2025: पूरे सीजन पानी पिलाते रहे ये 3 खिलाड़ी, रोहित ने नहीं दिया एक भी मौका
- BREAKING: भारत की जीत के जश्न के दौरान उपद्रवियों ने जुलुस पर किया पथराव, गाड़ियां जलाई, पेट्रोल बम फेंके, दुकानों को आग के हवाले किया