Rajasthan News: चोरो ने एक कपड़ा व्यापारी के घर लंबा हाथ मारा है. बालेसर उटाम्बर के बंबोर खुडियाला रोड़ पर एक कपड़ा व्यापारी के घर से डेढ़ किलो सोना, 20 किलो चांदी और 14 लाख की नकदी सहित कुल करोड़ रुपए से भी ज्यादा की चोरी हो गई.
पीड़ित के मुताबिक वे 5 फरवरी को पत्नी का इलाज कराने सूरत गए थे. वहां छोटे भाई पुखराज का भी कारोबार है. पड़ोसियों को भोलावण भी देकर गया था कि उसके घर की निगरानी करना 20 दिन बाद शुक्रवार को दोपहर अपने परिवार के साथ गांव आए तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था. अंदर कमरे के ताले टूटे थे. भारी तिजोरी का ताला एवं संदूक अलमारी के ताले टूटे थे. यह देख पत्नी बेहोश सी हो गई. पुलिस को सूचना दी तो आगोलाई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. रिपोर्ट के अनुसार डेढ़ किलो सोना कीमत 90 लाख, 20 किलो चांदी कीमत 13 लाख एवं 14 लाख नकदी सहित कुल डेढ़ करोड़ का माल अज्ञात चोर चुराकर ले गए.
पुलिस के मुताबिक इससे पहले कभी इस इलाके में इतनी बड़ी चोरी नहीं हुई है. इसके बाद सरपंच दीपाराम डूडी मौके पर पहुंचे और पुलिस से घटना का जल्द खुलासा करवाने की मांग की है. पड़ोसियों के मुताबिक घर के दो दरवाजे थे. एक दरवाजा मैन बंबोर खुडियाला रोड पर था. जिसको देखते तो वह सही था. जबकि चोर पिछले दरवाजे से अंदर घुसे एवं इस वारदात को अंजाम दे दिया. यही कारण है कि पड़ोसियों को भी चोरी की जानकारी नहीं मिली. वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरी का सुराग पता लगाने में लगी हुई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Maha Kumbh 2025 : पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, मां गंगा का लिया आशीर्वाद, नेत्र कुंभ कार्यक्रम में होंगे शामिल
- Gemini: लॉकस्क्रीन पर भी उपलब्ध हुआ जेमिनी एक्सटेंशन, जानिए कैसे करें इस्तेमाल…
- कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, गैर जमानती वारंट की मांग को लेकर फिर कोर्ट पहुंचे जावेद अख्तर, जानें पूरा मामला
- Kantara: Chapter 1 में मेकर्स ने झोंकी अपनी ताकत, फिल्म में दिखेंगे 500 से अधिक ट्रेंड फाईटर …
- निकाय चुनाव में जीत के लिए भाजपा आश्वस्त, एक्स पर पोस्टर जारी कर लिखा – नगरीय निकाय में खिलेगा कमल, अटल संकल्प पत्र के साथ होगा सबका विकास…