Rajasthan News: जयपुर. सांगानेर में रविवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे तीन बदमाशों ने प्रोपर्टी व्यवसायी गणेश चौधरी और उसके दो परिचित बाबूलाल व राजू को उसके ही ऑफिस में बंधक बनाकर एक करोड़ रुपए मांगे. रकम नहीं देने पर व्यवसायी के पैरों में तीन गोली मार दी. इसके बाद ऑफिस को बाहर से बंद कर व्यवसायी की कार लेकर फरार हो गए. व्यवसायी और उसके परिचित ऑफिस गेट का शीशा तोड़कर बाहर निकले. व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया है.
घटनास्थल से करीब तीन सौ मीटर दूर मालपुरा गेट थाना पुलिस सूचना मिलते ही पहुंची और ऑफिस के नजदीक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख बदमाशों की तलाश में जुट गई. ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई. पुलिस के मुताबिक पारदिया हॉस्पीटल के सामने हाज्यावाला मुहाना मंडी निवासी गणेश चौधरी का पूजा एन्टरप्राइजेज के नाम से ऑफिस है.
बदमाशों ने गणेश की कनपटी पर पिस्टल लगाकर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी. व्यवसायी ने इतनी रकम देने से इनकार किया तो 50 लाख फिर 20 लाख की मांग की. कुछ न मिलने की आशंका पर पैर में गोलियां मारकर फरार हो गए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर
- उपभोक्ताओं के घरों में हो रहा उजाला, राज्य में 32 मेगावाट क्षमता के 8 हजार से ज्यादा सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित
- अधिकारी बॉलीवुड स्टार नहीं: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पुलिस अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार, कहा- रोज फोटो छप रही, लेकिन काम में बरत रहे लापरवाही